घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹1700 की EMI पर

Okinawa Ridge प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ आकर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि इनकी परफॉरमेंस भी कमाल की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल यानी ICE के मुकाबले काफी किफायती होते हैं इसलिए लोगों को अब ई-व्हीकल में ज्यादा आकर्षण आ गया है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa Ridge Plus। ये स्कूटर कम कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देगा व इसका डिज़ाइन और फीचर भी काफी दमदार है।

देता है कमाल की परफॉरमेंस

Okinawa Ridge Plus
Okinawa Ridge Plus

Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आती है 800W वाली इलेक्ट्रिक मोटर व लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 84 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे मात्र 2 से 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए एकदम बढ़िया होने वाला है।

आते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

इस नए Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जर, LED लाइट, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, कीलेस एंट्री, e-ABS, फंड स्कूटर, एंटी थेफ़्ट अलार्म व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। कंपनी इसमें आपको राइडिंग मोड का भी ऑप्शन देती है व एक फ़ास्ट चार्जर का।

बढ़िया कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक वैरिएंट आता है जिसके कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसकी कीमत शुरू होती है ₹90,995 रुपए ऑन-रोड से जो की एक बोहोत बढ़िया कीमत है एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹9000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाड़ी आपको मात्र ₹1700 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिने। ये एक बढ़िया व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में सबसे बढ़िया रहने वाला है।

यह भी देखिए: Ather 450X है सबसे पावरफुल व स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर