Tata Curvv होगी बोहोत जल्द लांच, जानिए पूरी डिटेल व आकर्षक कीमत

Tata Curvv होगी जल्द भारत में लांच

टाटा मोटर भारत की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अब सभी सेगमेंट के इलेक्ट्रिक गाडीन हैं। कंपनी ने 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी नई Curvv को दिखाया जो अब बोहोत जल्द ICE व इलेक्ट्रिक दोनों वैरिएंट में लांच होगा। हल ही में कंपनी की तरफ से आई अपडेट के अनुसान Curvv पहले ICE में लांच होगी जिसमे आपको Nexon वाली पावरट्रैन देखने को मिलेगी।

इंजन ऑप्शन व परफॉरमेंस

Tata Curvv
Tata Curvv

टाटा Curvv में अपना नया डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन देगी जो दमदार परफॉरमेंस व टॉप स्पीड देगा। लांच के बाद इस गाडी का मुकाबला होगा Creta व Seltos के साथ जो अभी के समाया में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV हैं। कंपनी अपनी नई Curvv को डीजल व पेट्रोल इंजन ऑप्शन में इस साल के माध्यम तक लांच कर देगी।

टाटा Curvv में आपको मिलेगा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो निकालता है 115 हार्सपावर व 260 NM टार्क। इस इंजन के साथ जुड़ा होगा 6-स्पीड मैन्युअल व आटोमेटिक ट्रांसमिशन जो गाडी को बढ़िया अक्सेलरेशन देगा। कंपनी इस गाडी को शानदार परफॉरमेंस के साथ मार्किट में उतारेगा जिसके साथ ये अपने कॉम्पिटिटर को बढ़िया टक्कर देगी। ये गाडी नेक्सॉन से उप्पर और Harrier से निचे होने वाली है।

मिलेंगे सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

नई टाटा Curvv में आपको सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक लक्ज़री लुक देंगे। इस गाडी में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, LED लाइट, कीलेस एंट्री, एयर पूरिफिएर, ग्लोव बॉक्स, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल के रेंज में रखेंगे।

यह भी देखिए: नई Tata Punch EV का बेस मॉडल मिलेगा अब आसान EMI प्लान पर