नई Tata Punch EV का बेस मॉडल मिलेगा अब आसान EMI प्लान पर

Tata Punch EV बानी देश की पसंदीदा इलेक्ट्रिक SUV

टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल है। इस ब्रांड ने हालही में अपनी सबसे किफायती माइक्रो-SUV Punch EV को लांच किया जिसमे प्रीमियम क्वालिटी के साथ हाई-परफॉरमेंस भी देखने को मिली। टाटा पंच इलेक्ट्रिक का टॉप मॉडल 421 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है जो आपके रोजाना के कामों के साथ आपके लम्बे सफर में भी बढ़िया साथ देगा। आइये जानते हैं इस गाडी के बेस मॉडल के बारे में पूरी डिटेल।

परफॉरमेंस

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata Punch EV एक शानदार इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV है जो 20 अलग अलग वैरिएंट जिनमे दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। ये इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV टाटा मोटर के बिलकुल नए activ.ev प्लेटफार्म पर बानी है जो इसको बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदत करता है। इस गाडी का बेस मॉडल है Smart 3.3 जो आपको सबसे कम कीमत में मिलता है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक के दो बैटरी ऑप्शन हैं 25kW और 35kW जो देते हैं 315 किलोमीटर व 421 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

पंच इलेक्ट्रिक में आपको मिलती है एक 114NM का टार्क वाली परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस AC मोटर व एक 90kW PMS AC मोटर जो देगी 190NM का टार्क। टाटा पंच ev का बेस मॉडल जाता है 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक वहीं इसका टॉप मॉडल पकड़ता है 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।

फीचर व वारंटी

टाटा मोटर ने अपनी पंच इलेक्ट्रिक में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जिसके बाद ये काफी प्रीमियम व आकर्षक लुक देती है। इस गाडी में आपको मिलती है 10.25″ की टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों वायरलेस चला सकते हैं। यही डिस्प्ले आपको नई टाटा Nexon EV में भी मिलती है। वहीं पंच इलेक्ट्रिक के बेस मॉडलों में आपको मिलेगी 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आपको एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों मिल जाते हैं।

Tata Punch इलेक्ट्रिक की बैटरी व मोटर दोनों IP67 रेटिंग के साथ आती हैं व इनपर ब्रांड 8 साल व 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है। इस कार का लॉन्ग रेंज वैरिएंट के साथ आता है एक 3.3kW व एक 7.2kW AC फास्ट चार्जर। पंच इलेक्ट्रिक को आप जीरो से 80% चार्ज केवल 56 मिनट में कर सकते हैं 50kW DC फास्ट चार्जर के साथ।

ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

टाटा पंच इलेक्ट्रिक एक एडवांस व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक माइक्रो-SUV है जिसमे आपको 20 अलग अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। इस गाडी की ऑन-रोड कीमत शुरू होती है केवल ₹12.53 लाख रुपए से जो जाती है ₹17.70 लाख रुपए तक।

आप इसके बेस मॉडल को केवल ₹2,64,323 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹21,000 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया डील हो सकती है अगर आपको रोजाना चलने के लिए इलेक्ट्रिक कार की जरुरत है तो।

यह भी देखिए: TVS ने लांच किया सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब Ola व Ather को मिलेगा झटका