Lambretta Elettra e-स्कूटर होगा जल्द लांच
अभी के समय में पूरी दुनिया की ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर जा रही हैं व दिन प्रतिदिन नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने व्हीकल लांच कर रहे हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Lambretta Elettra e-स्कूटर जो की एक इटैलियन ब्रांड का व्हीकल है। Elettra कांसेप्ट इ-स्कूटर को कंपनी ने हालही में चल रहे EICMA 2023 इवेंट में दिखाया व इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। ये एक काफी प्रीमियम डिज़ाइन व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आता है।
मोटर और बैटरी

नए Lambretta Elettra इ-स्कूटर में देखने को मिली एक 4.6kWh की बढ़िया बैटरी। ये बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर इको मोड पर देगी 127 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही स्कूटर में 11kW पीक पावर निकालने वाली मोटर भी मिली जो स्पोर्ट्स मोड पर इस स्कूटर को 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। ये एक कमाल की परफॉरमेंस व रेंज है इस प्रकार के एडवांस और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
एडवांस फीचर

इस नए Lambretta Elettra इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इस स्कूटर को देते हैं एक कमाल का प्रीमियम लुक। इस स्कूटर में कंपनी ने 12-इंच का रियर यानी पीछे का टायर दिया है जो इसे काफी बढ़िया स्टेबिलिटी देता है। ब्रांड ने इसमें सभी LED लाइट, LED हेडलैंप, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ऑटो बूट ओपनर व USB पोर्ट जैसे काफी सारे बढ़िया फीचर दिए हैं।
अभी तक कंपनी ने इस स्कूटर की जायदा डिटेल नहीं दी हैं व इसका पूरी तरह से वर्किंग कांसेप्ट मॉडल EICMA 2023 में दिखाया। इस स्कूटर को देखते ही लोगों ने पसंद किया व इसके क्लासिक प्लस मॉडर्न डिज़ाइन को बोहोत सराहया। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो 127 किलोमीटर की रेंज के साथ 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में भी सक्षम है। ब्रांड ने इसकी लॉन्चिंग व कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है व उम्मीद है ये जल्द ही लांच हो और इसे भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में भी उतारा जाए।
यह भी देखिए: Royal Enfield Himalayan इलेक्ट्रिक होगी जल्द लांच, जानिए पावर व कीमत