Hyundai Exter SUV को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Hyundai Exter SUV

हुंडई भारत की एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह भारत के अंदर अपनी कोरियाई टेक्नोलॉजी और आरामदायक केबिन के लिए जानी जाती है। हुंडई ने अभी कुछ समय पहले अपनी सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट SUV, हुंडई Exter को भारत में लांच किया था। हुंडई Exter भारतीय मार्किट के अंदर हुंडई की वेन्यू के निचे लाइनअप में राखी गई है। हुंडई की एक्सटेर को हुंडई ने अपनी AX1 कांसेप्ट पे आधारित बनाया है, इस गाडी को उन्होंने 2022 में ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Exter SUV
Hyundai Exter SUV

हुंडई Exter में आपको अनोखा और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको फ्रंट में परमेट्रिक ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी की सबसे बड़ी हाईलाइट है। इस गाडी में आपको H सिग्नेचर वाली LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के लोअर बम्पर में आपको स्पोर्टी स्किड प्लेट भी दी गई है। अगर इस गाडी के डाइमेंशन्स की बात करे, तो इसमें आपको 3995 mm की लम्बाई, 1750 mm की चौड़ाई और 1590 mm की उचाई देखने को मिल जाती है।

दमदार इंजन

Hyundai Exter SUV
Hyundai Exter SUV

हुंडई Exter में एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विक्लप भी देखने को मिल जाता है। एक्सटेर में आपको CNG का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। CNG वैरिएंट में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 68 PS की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा करता है । एक्सटेर का CNG वैरिएंट सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

हुंडई कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती दाम पे लांच करती आरही है। ताकि भारत के अंदर सभी लोगो के लिए इनकी गाड़ियों को खरीद पाना किफायती और बजट फ्रेंडली हो। हुंडई की इसी कोशिश के चलते, Exter की कीमत भी भारतीय मार्किट में मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इस गाडी की खरीदी और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए हुंडई ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है।

वेरिएंटमूल्य (एक्झ-शोरूम)EMIडाउनपेमेंट
EX 1.2 MT₹6.00 लाख₹12,376₹1.20 लाख
EX (O) 1.2 MT₹6.35 लाख₹13,100₹1.27 लाख
S 1.2 MT₹7.37 लाख₹15,211₹1.47 लाख
S (O) 1.2 MT₹7.52 लाख₹15,512₹1.50 लाख
S 1.2 AMT₹8.10 लाख₹16,710₹1.62 लाख
SX 1.2 MT₹8.10 लाख₹16,710₹1.62 लाख
S 1.2 CNG MT₹8.33 लाख₹17,187₹1.67 लाख
SX 1.2 MT Dual Tone₹8.34 लाख₹17,211₹1.67 लाख
SX (O) 1.2 MT₹8.74 लाख₹18,031₹1.75 लाख
SX 1.2 AMT₹8.77 लाख₹18,094₹1.75 लाख
SX 1.2 AMT Dual Tone₹9.02 लाख₹18,603₹1.80 लाख
SX 1.2 CNG MT₹9.06 लाख₹18,681₹1.81 लाख
SX (O) 1.2 AMT₹9.41 लाख₹19,402₹1.88 लाख
SX (O) Connect 1.2 MT₹9.43 लाख₹19,444₹1.89 लाख
SX (O) Connect 1.2 MT Dual Tone₹9.58 लाख₹19,745₹1.92 लाख
SX (O) Connect 1.2 AMT₹10.00 लाख₹20,626₹2.00 लाख
SX (O) Connect 1.2 AMT Dual Tone₹10.15 लाख₹20,927₹2.03 लाख

यह भी देखिए: इस दिवाली MG Comet EV मिलेगी कम कीमत व EMI पर