इस दिवाली TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सबसे ज्यादा बिकने वाला

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी प्रीमियम इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे से एक है TVS iQube। ये ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो अब पुरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। TVS मोटर ने इस व्हीकल के पिछले 6 महीनों में एक लाख से ज्यादा यूनिट बेच कर नया रिकॉर्ड बना दिया। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व रेंज

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस इसकी 3000W रेटेड पावर की मोटर के साथ जिसके साथ जुडी है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर निकालता है 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 100 किलोमीटर से अधिक रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको देता है एक फास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

रेंज100Km
टॉप स्पीड78 Km/h
वजन117 kg
चार्जिंग टाइम5 Hrs
पावर3000 W
हाइट770 mm

फीचर व टेक्नोलॉजी

TVS iQube E-Scooter
TVS iQube E-Scooter

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम क्वालिटी के फीचर जो इसे एक एडवांस स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप काफी सारे स्मार्ट वर्क कर सकते हैं। इसकी स्क्रीन में आप जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर, मोबाइल कनेक्टिविटी, WiFi, ब्लूटूथ व और भी काफी सारे काम कर सकते हैं।

iQube में आपको मिलते हैं बढ़िया सेफ्टी फीचर और बिल्ट क्वालिटी जो इसे काफी स्ट्रांग स्कूटर बनाते हैं। इसमें आते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, LED लाइट, LED हेडलाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, व और भी काफी बढ़िया फीचर। ये एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

कीमत व EMI प्लान

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनमे आते हैं सात कलर ऑप्शन। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,38,069 रुपए एक्स-शोरूम से जो जाती है ₹1,50,874 रुपए तक इसके S वैरिएंट के लिए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹33000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3000 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके रोजाना के कामों के लिए एक बोहोत बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: 120km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सबसे सस्ता