Four Compact SUVs Launching Before This Diwali
भारत में सभी कंपनियां दिवाली पर सबसे ज्यादा ऑफर व नई गाड़ियां निकालते हैं क्यूंकि ये देश का सबसे बड़ा त्यौहार है और लोग इन दिनों कुछ भी खरीद शुभ मानते हैं। इस दिवाली चार खास गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं जिनका लोगों को काफी इंतज़ार है। कंपनियों ने इनकी बुकिंग को शुरू कर दिया है और बस अब ये इस त्यौहार के अवसर पर लॉन्च हो जाएँगी। आइये देखते हैं कोनसी गाड़ियां आ रही है।
1. Hyundai Exter

हुंडई Exter का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था जो अब लॉन्च होने जा रही है। ये एक पांच शेएर वाली कॉम्पैक्ट SUV होगी जो i10 Nios व Aura के प्लेटफार्म पर बानी होगी। इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस देना में सक्षम होगा। इस गाडी का सीधा कम्पटीशन Tata की Punch से है।
2. Tata Nexon Facelift

Tata Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Compact SUV है जो पेट्रोल, डीजल व इलेक्ट्रिक में मौजूद है। अब इस गाडी का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है जिसको कंपनी ने और भी बढ़िया तरीके से डिज़ाइन किया है। कंपनी का कहना है की अब Nexon में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जो आपको काफी संतुस्ट कर देंगे।
3. Tata Punch CNG

Punch टाटा की दूसरी सभी बढ़िया सेल वाली गाडी है जो अब CNG में लॉन्च होने जा रही है। इस गाडी का सीधा मुकाबला Hyundai Exter के साथ है जो इसके CNG वैरिएंट से साथ ही इस दिवाली पर लॉन्च होंगे। Punch CNG में टाटा की नई टेक्नोलॉजी ड्यूल सिलिंडर का इस्तेमाल होगा जिसकी मदत से इसकी बूट में आपको बढ़िया स्पेस मिल जाता है।
4. Toyota Coupe SUV

मारुती की Fronx के बाद अब Toyota भी अपनी curve SUV निकालने जा रहा है जो Fronx से मिलती जुलती होगी। कंपनी इसकी कीमत भी Fronx जितनी ही रखेगी। इस गाडी में आपको अब तक के सबसे ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं जिसके कारण लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है।