आज के सम्य में सब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं जिसका कारण है इनकी किफायती राइडिंग कॉस्ट, आधुनिक फीचर, बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। पहला का जमाना अलग था जब इलेक्ट्रिक स्कूटर बिलकुल बोरिंग होते थे जिनमे न कोई फीचर मिलता था और न ही परफॉरमेंस। लेकिन आज ओला जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडो न ई-स्कूटर की परिभाषा को बदल दिया है।
पावर, रेंज व परफॉरमेंस
ओला ने हालही में अपना बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया, जिसका नाम है S1 Air। ये कंपनी का किफायती स्कूटर है जिसकी कीमत को कंपनी ने कम रखा लेकिन भर भर के फीचर व कमाल की परफॉरमेंस दी। इस स्कूटर में 3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 124 किलोमीटर की रेंज निकाल देती है। इस स्कूटर में 4.5kW की पावर निकालने वाली BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है और वो भी कमाल की अक्सेलरेशन के साथ।
मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इस बजट व सेगमेंट में सबसे ज्यादा परफॉरमेंस व रेंज मिलती है जो इसे एक स्पेशल व सबसे बढ़िया स्कूटर बनाते हैं। Air में पावर व रेंज के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे काफी बढ़िया व प्रीमियम ई-स्कूटर बनाते हैं। यह इस बजट का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है।
इसकी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में आप जीपीएस, म्यूजिक, मोबाइल कनेक्टिविटी, फ़ोन कॉल व मैसेज, टायर प्रेशर, मोबाइल एप्लीकेशन व और भी काफी सारे काम कर सकते हैं। इस ई-स्कूटर में आपको एलाय व्हील के साथ कॉम्बी ड्रम ब्रेक सिस्टम भी मिलता है व साथ में ट्यूबलेस टायर भी आ जाते हैं।
ओला S1 Air में आपको एक फ़ास्ट चार्जर का भी ऑप्शन दिया जाता है जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन सिंपल व लक्ज़री टच के साथ आता है जिसमे LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट दी गई है। स्कूटर के स्पीकर में आपको अपनी पसंद का हॉर्न लगाने का भी ऑप्शन मिलता है।
इस नए ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जो आपको एक सेफ राइड देंगे। इसमें मिलता है हिल होल्ड असिस्ट, प्रोक्सिमिटी अनलॉक, तीन राइडिंग मोड, ह्यपरचार्जिंग, रेगेनेरेटिवे ब्रेकिंग, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिमोट अनलॉक व स्टार्ट ऑप्शन जैसे सभी कमाल के आधुनिक फीचर।
सबसे आधुनिक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 7 इंच के TFT इंस्ट्रूमेंट क्लोज़र में आपको मिलेगा 2.2 Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर 3 GB RAM के साथ जिसमे LTE/WiFi व ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलती है। S1 Air ई-स्कूटर में आपको 34-लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है जिसमे आप काफी सारा सामान भी रख सकते हैं।
आता है किफायती कीमत पर
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ख़ास चीज़ है इसकी कीमत। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा फीचर व कमाल की परफॉरमेंस मिलती है व कंपनी ने इसकी कीमत को काफी किफायती रखा है। इस ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत है केवल ₹1,09,999 रुपए जो की बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12000 की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹2890 रुपए की EMI भरनी होगी। यह इस बजट का सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप आज ही खरीद सकते हैं।
ये भी देखिए: भारत में आ रही है Tesla! जानिए कब और कहाँ?