भारत में आ रही है Tesla! जानिए कब और कहाँ?

भारत में आ रही है टेस्ला

टेस्ला मोटर दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है जिन्होंने एक से बढ़ कर एक नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी गाड़ियां लांच की हैं। टेस्ला केवल सामान्य गाडी ही नहीं क्वाड बाइक, ट्रक, पिचकूप ट्रक और स्पोर्ट्स कार भी बनाता है। ये अमेरिका की कंपनी है जिसके CEO Elon Musk हैं।

टेस्ला ने काफी बार भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में आने की कोशिश कर ली लेकिन वे हर बार असफल रहे। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि भारत की इम्पोर्ट ड्यूटी बोहोत ज्यादा है। टेस्ला 2019 से भारत में अपनी गाडी उतारने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसमें उन्हें कामियाबी नहीं मिली। कंपनी ने 8 जनवरी 2021 को अपने आप को बंगलोर में रजिस्टर भी करवा दिया था टेस्ला इंडिया मोटर और एनर्जी के नाम से जिसके बाद ये उम्मीद हुई थी की अब टेस्ला अपनी गाडी भारत में उतार देगा।

टेस्ला की गाडी इम्पोर्ट करने पर लग रही थी 100% ड्यूटी

Elon Musk & PM Modi
Elon Musk & PM Modi

कंपनी ने तीन डायरेक्टर भी चुन लिए थे वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड फेस्टिन। लेकिन 2021 में भी टेस्ला अपनी गाडी भारत में नहीं ला पाया। इसका कारण था भारत का ज्यादा टेक्स। भारतीय इम्पोर्ट टेक्स सिस्टम के अनुसार जिस गाडी की कीमत $40,000 डॉलर से कम है उसपर 60% तक इम्पोर्ट टेक्स लगेगा वहीं अगर गाडी की कीमत $40,000 डॉलर से ज्यादा है तो 100% से भी अधिक इम्पोर्ट टेक्स लगेगा जिसके चलते गाडी की कीमत बोहोत ज्यादा बढ़ जाती।

सबसे सस्ती टेस्ला की गाडी $47,000 डॉलर की है यानी ₹38,86,136 रुपए अगर इसपर 100% टेक्स लग जाता है तो इसकी कीमत आसमान छू लेगी जो की गाडी के हिसाब से बोहोत ज्यादा है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा हो जाती है की इसे कोई देश में खरीदेगा ही नहीं और कंपनी को भारी नुक्सान होगा।

टेस्ला ने भारत सरकार से टैक्स को कम करने को भी बोलै लेकिन सरकार ने इसे खारिज कर दिया व कंपनी का देश में आना कैंसिल हो गया। भारत सरकार ने टेस्ला को कहा की वे भारत में ही अपनी मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं किसी दूसरी जंघा से इम्पोर्ट करने से अच्छा। ये उन्हें किफायती भी पड़ेगा और गाडी की कीमत ज्यादा नहीं बढ़ेगी। सरकार ने कंपनी की हर प्रकार से मदत करने को भी कहा। आखिर टेस्ला ने भारत में गाडी की मैन्युफैक्चरिंग करने की बात को मान लिया और देश में असेंबली लाइन व बे लगाने को कहा।

टेस्ला लगाएगा भारत में प्लांट

Elon Musk & PM Modi
Elon Musk & PM Modi

टेस्ला ने काफी बाद भारत सरकार के सामने गुजारिश करि कि वे इम्पोर्ट ड्यूटी व टेक्स को कम कर दें जिस से गाडी कि कीमत ज्यादा नहीं बढ़ेगी लेकिन फिर भी सरकार ने उनकी गुजारिश को खारिज कर दिया। हालही में भारत के प्रधान मंत्री अमेरिका के दौरे पर गए थे जहाँ उन्होंने टेस्ला के CEO Elon Musk से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों ने भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर चर्चा की और दोनों ने प्लांट लगाने के विषय पर हाथ मिलाया।

अब टेस्ला भारत में अपनी लौ कॉस्ट इलेक्ट्रिक कार बनाने का प्लांट लगाने जा रहा है जिसकी कीमत $24,000 डॉलर होगी यानी लगभग ₹20 लाख रुपए। इनका प्लांट जल्द से जल्द बन कर त्यार हो जायगा व उम्मीद है की इस बार टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कार को देश में बेचना शुरू कर देगी।

ये भी देखिए: देश का सबसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा आसान EMI प्लान पर