120km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,685 रुपए की EMI पर

भारत में आज काफी सारे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि परफॉरमेंस भी काफी अच्छी आ जाती है। ऑटोमोबाइल कंपनियां अब नए नए ई-स्कूटर के मॉडल मार्किट में उतार रही हैं जिनका डिज़ाइन लोगों को बोहोत पसंद आता है। पहला का समय अलग था जब इलेक्ट्रिक व्हीकल कम परफॉरमेंस, रेंज और बेकार से डिज़ाइन के साथ आते थे, पर आज इनको बढ़िया डिज़ाइन और परफॉरमेंस के साथ उतारा जाता है।

पावर, रेंज व फीचर

Evolet Derby Electric Scooter
Evolet Derby Electric Scooter

आज हम जिस ई-स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर। इसमें आपको दो मॉडेल मिलते हैं EZ और Classic। इस स्कूटर में आती है 250 W की इलेक्ट्रिक मोटर व दो बैटरी ऑप्शन एक 60 V/30 Ah VRLA बैटरी जो की इसके EZ वैरिएंट में मिलेगी व 60 V/30 Ah लिथियम-आयन बैटरी जो Classic में आती है।

इस मोटर और बटेर के साथ ये ई-स्कूटर 90 किलोमीटर से 120 किलोमीटर की रेंज देता है वहीं इसकी टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रतिघंटा। यह एक धीमी रफ़्तार का ई-स्कूटर है जिसके लिए आपको न रजिस्ट्रेशन और न ही लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी। कंपनी ने इस ई-स्कूटर का वजन केवल 90 किलो रखा है जिस्से ये और भी बढ़िया परफॉरमेंस दे पाता है।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर व और भी काफी सारे फीचर। इसके EZ मॉडल की कीमत है ₹49,124 रुपए एक्स-शोरूम वहीं Classic की ₹71,399 रुपए। यह एक बढ़िया कीमत है इस तरह के स्कूटर के लिए। आप इसे केवल ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर केवल ₹1,685 रुपए की शुरुवाती EMI भी बनवा सकते हैं।

यह भी देखिए: क्यों ओला S1 Air है सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर? जानिए S1 Air की खूबियां