152 km/hr की टॉप स्पीड के साथ आती है ये इलेक्ट्रिक बाइक

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक

आज के सम्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री काफी तरक्की कर चुकी है व दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल आ रहे हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ultraviolette F77। ये एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है जिसमे आपको कमाल की 152 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है व इसमें रेंज भी काफी लम्बी है। इस बाइक को काफी बढ़िया तरीके से डिज़ाइन किया गया है व स्पोर्टी लुक के साथ इसका रोड प्रेसेंसे काफी कमाल का आता है। आइये जानते हैं इस नई Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी, व परफॉरमेंस

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

इस नई Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट स्टैंडर्ड व Recon। इसमें आपको एक स्पेशल एडिशन मॉडल भी मिल जाता है जो की इसका स्पेस एडिशन है, ये एडिशन केवल 10 यूनिट में लांच हुआ था जो सभी बिक चुके हैं। Ultraviolette F77 Recon में आपको मिलती है एक पावरफुल 29kW की इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 95NM का टार्क व जाती है 147 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस स्पीड के साथ ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देश की सबसे ज्यादा स्पीड वाली बनती है।

इस मोटर के साथ जुडी है एक 10.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो निकालती है 307 किलोमीटर की IDC रेंज जो की काफी बढ़िया है व ये भी किसी दूसरी बाइक से ज्यादा है। इस बाइक का स्टैंडर्ड वैरिएंट में आती है 27kW की मोटर जिसके साथ जुड़ा है एक 7.1kWh का बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये देता है 85NM का टार्क जो इसे 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगा व बाइक जाती है 206 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर।

इस मोटरसाइकिल का स्पेस एडिशन सबसे पावरफुल है जिसमे मिलती है 30.2kW की मोटर जो निकालती है 40.5PS की पावर व 100 NM का टार्क जिसके साथ ये बाइक 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक भाग सकती है। अगर बात करे इसकी अक्सेलरेशन की तो ये जीरो से 60 की स्पीड मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है जो की काफी दमदार है। ये एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

मिलते हैं सभी लक्ज़री फीचर

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस मोटरसाइकिल में आपको मिलती है एक 5 इंच की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। बाइक में आपको सभी प्रकार की LED लाइट मिलती है व इसमें राइड एनालिटिक्स, नेविगेशन, जीपीएस, क्रैश डिटेक्शन, 9-एक्सिस IMU यूनिट और तीन राइडिंग मोड मिल जाते हैं ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक। ये एक काफी आकर्षक इलेक्ट्रिक बाइक है जो हर प्रकार से बढ़िया अनुव्हाव देने वाली है।

इस नई Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत शुरू होती है ₹3,80,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए, Recon मॉडल मिलेगा ₹4,55,000 में और इसका स्पेस दितिओं मॉडल मिलता है ₹5,50,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसमे इसकी कम से कम किस्त बनती है ₹10,941 रुपए। ये एक काफी प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जो एक अनोखा अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक इस दिवाली मिलेगी कम कीमत व EMI पर