Hero इलेक्ट्रिक Optima CX
हीरो भारत की सभी ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड हैं जिनकी बाइक व स्कूटर देश में काफी बढ़िया लेवल पर बिकते हैं। ब्रांड के पास अभी काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्शन हैं जिनमे एक है Optima CX। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं काफी प्रीमियम फीचर व परफॉरमेंस। आइये जानते हैं हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस

हीरो Optima CX एक हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है सिंगल व ड्यूल बैटरी सेटअप। इस इ-स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता है 82 किलोमीटर से 122 किलोमीटर की रेंज व जाता है 42 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।
ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 4.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर होने वाला है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए।
मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप अपने स्कूटर के सभी अपडेट ले सकते हैं। स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, LED लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर मिलते हैं। हीरो ने अपने इस इ-व्हीकल में दिए हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व काफी सारे बढ़िया फीचर जो सेफ्टी व लुक दोनों को सुधारते हैं।
कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज, कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लांच किया 3.0 और 5.0 जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,13,414 रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹1,37,175 रुपए तक। ये एक बढ़िया ऑन-रोड कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹21,600 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2678 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील हो सकती है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा किफायती EMI प्लान पर