₹10 लाख से कम कीमत पर मिलेंगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां

इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो मिलेंगी ₹10 लाख से कम कीमत पर

भारत में आज काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जो मिलेंगी दस लाख रुपए से कम कीमत में। इन गाड़ियों में आपको हाई परफॉरमेंस मोटर के साथ लम्बी रेंज देने वाली बैटरी भी मिलती है जो इन्हे काफी एडवांस बनाती हैं। आइये जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इनकी कीमत।

1. Tata Tiago EV

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

लिस्ट में सबसे पहले आती है टाटा टिआगो EV। टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। इनमे से एक है Tata Tiago EV जो की एक हैचबैक कार है। इस गाडी में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिनमे आती है 19.2kWh व 24kWh के बैटरी पैक। गाडी अपनी बेस मॉडल से निकाल पाती है 60bhp की पावर व 110NM का टार्क और देती है 250 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। वहीं इसका टॉप मॉडल देता है 74bhp की पावर व 114NM का टार्क, साथ में ये निकालती है 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

इस Tata Tiago EV में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आपको एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों मिलते हैं। गाडी में आता है वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट, पार्किंग सेंसर व कैमरा, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, हेडलाइट, वाइपर। ये एक काफी प्रीमियम इ-कार है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाली है। अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये गाडी आपको मिलेगी ₹9.86 लाख रुपए से जो जाती है ₹13.71 लाख रुपए की कीमत तक।

2. MG Comet EV

MG Comet EV
MG Comet EV

10 लाख से कम कीमत वाली दूसरी गाडी है MG Comet EV। जो की एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है व इसमें परफॉरमेंस बढ़िया मिलती है। इस गाडी में आपको मिलती है एक 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। गाडी इस पैक के साथ निकालती है 41bhp की पावर व 110 NM का टार्क। साथ ही देती है 230 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक प्रीमियम लुक की बाद है जिसमे आपको सभी फीचर व टेक्नोलॉजी मिल जाती हैं।

MG Comet EV में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलते हैं जैसे की एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों मिलते हैं। साथ ही इसमें सभी प्रकार के सेंसर व कैमरा मिल जाते हैं जो इसे एक बढ़िया लक्ज़री लुक देते हैं। इस नई Comet EV की कीमत शुरू होती है ₹8.93 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹12.13 लाख रुपए की कीमत तक।

यह भी देखिए: 152 km/hr की टॉप स्पीड के साथ आती है ये इलेक्ट्रिक बाइक