TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का सबसे एडवांस इ-स्कूटर
अभी के समय में भारत में काफी प्रीमियम व हाई एन्ड टेक्नोलॉजी के इ-स्कूटर आ गए हैं। ये स्कूटर किफायती राइडिंग कॉस्ट के साथ होग़ परफॉरमेंस व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीटरों साथ आते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं जो TVS मोटर का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर का नाम X है जो की देश का सबसे प्रीमियम व महंगा इ-स्कूटर है। इसमें आपको 11kW की पीक पावर के साथ 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर 7000W की पावर निकालता है अपनी पावरफुल मोटर के साथ जो जाती है 11kW की पीक पावर तक। साथ ही इस मोटर के जुडी है एक 4.44kWh बैटरी। TVS X अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी परफॉरमेंस के लिए प्रशिद्ध है जो की केवल 2.6 सेकंड में जाता है 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस स्कूटर में बढ़िया परफॉरमेंस के लिए इसके वजन और एरोद्य्नमिक्स को डिज़ाइन किया गया है। ये एक काफी बढ़िया इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। साथ ही TVS मोटर इस स्कूटर के साथ देती यही एक फास्ट चार्जर जो इसे मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
मिलेंगे सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

इस नए TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 10.2-इंच की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप म्यूजिक प्लेयर, गेम, मैप, जीपीएस, नेविगेशन, वीडियो प्लेयर व और भी काफी सारे काम कर सकते हैं। इस स्क्रीन के साथ मोबाइल या eSIM कनेक्ट कर सभी अपडेट लिए जा सकते हैं।
X में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, 220mm फ्रंट डिस्क ब्रेक व 195mm रियर डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ। इस स्कूटर में आपको मिलते हैं एलाय व्हील, LED लाइट, DRL लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, बड़ा बूट स्पेस, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। ये एक आधुनिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगा।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
नए TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता है केवल एक वैरिएंट और एक कलर ऑप्शन। इसकी कीमत शुरू होती है ₹2,49,990 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक काफी बड़ी कीमत है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। लेकिन ये एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस स्पोर्टी स्कूटर है जो इस कीमत में अच्छा है। इस स्कूटर को आप ₹63,600 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹5,436 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक अच्छी डील हो सकती है अगर आपको एक हाई परफॉरमेंस स्पोर्टी स्कूटर चाइये तो।
यह भी देखिए: इस दिवाली केवल ₹4000 की EMI पर खरीदें OLA S1 Pro Gen-2