OLA S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के सम्य में ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है जिनके पास अभी तीन प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं। ब्रांड का सबसे पावरफुल इ-स्कूटर है OLA S1 Pro Gen-2। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है 195 किलोमीटर तक की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जिसकी देश में काफी बढ़िया डिमांड चल रही है। इस स्कूटर को आप दिवाली के मोके पर बढ़िया ऑफर व डील के साथ खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग

इस नए OLA S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है व ये केवल एक वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में मिलता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 5000W BLDC हब माउंटेड मोटर जो निकालती है 11kW की पीक पावर जो स्कूटर को 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है।
ये टॉप स्पीड अभी देश में सबसे ज्यादा है व कोई भी दूसरा ब्रांड इसके नज़दीक भी नहीं पोहोंच पाया। साथ ही इसके जुडी है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो इसे देता है 195 किलोमीटर की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इसमें आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जो अभी कोई भी दूसरा ब्रांड अपने इ-स्कूटर में नहीं देता।
फीचर व टेक्नोलॉजी

इस नए जनरेशन 2 ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के प्रीमियम फीचर जो इसे एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक 7 इंच की टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर भी मिलता है जो आपको इंजन साउंड के साथ आपकी कोई भी ऑडियो चला सकता है।
S1 Pro जनरेशन 2 में आपको मिलती है LED लाइट, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुस्ब हुट्टों स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, डांसिंग लाइट, फास्ट चार्जर व और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। ये एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।
ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान
ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹1,71,586 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹35,800 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹4000 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है आपके रोजाना के इस्तेमाल वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए।
यह भी देखिए: ₹1100 की EMI पर खरीदें नया Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर