टॉप 3 सबसे ज्यादा परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के 3 सबसे ज्यादा परफॉरमेंस वाले स्कूटर

भारत में आज काफी सारे हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर मौजूद हैं जो काफी तगड़ी टॉप स्पीड व अक्सेलरेशन देते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई परफॉरमेंस होने के साथ साथ किफायती भी होते हैं व इन्हे चलने की कॉस्ट बिलकुल कम होती है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने इ-स्कूटर में एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर डालती हैं जो इन्हे एक प्रीमियम लुक देते हैं। आइये जानते हैं कोण हैं व 3 इ-स्कूटर जो देश में सबसे ज्यादा परफॉरमेंस, रेंज व फीचर के साथ आते हैं।

1. OLA S1 Pro Gen-2 : ₹1.47 लाख

OLA S1 Pro Gen-2
OLA S1 Pro Gen-2

OLA S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है व ये केवल एक वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में मिलता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 5000W BLDC हब माउंटेड मोटर जो निकालती है 11kW की पीक पावर जो स्कूटर को 120km/h की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। साथ ही इसके जुडी है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो इसे देता है 195km की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।

2. TVS X : ₹2.49 लाख

TVS X Electric Scooter
TVS X Electric Scooter

TVS X स्कूटर 7000W की पावर निकालता है अपनी पावरफुल मोटर के साथ जो जाती है 11kW की पीक पावर तक। साथ ही इस मोटर के जुडी है एक 4.44kWh बैटरी। X अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 105 km/h की टॉप स्पीड व देता है 140km की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी परफॉरमेंस के लिए प्रशिद्ध है जो की केवल 2.6 सेकंड में जाता है 40km/h की टॉप स्पीड तक।

3. Ather 450X Gen-3 : ₹1.44 लाख

Ather 450X Gen-3
Ather 450X Gen-3

Ather 450X इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं 5 वैरिएंट जिनमे आते हैं 6 प्रकार के कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में दी गई है 3300W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 3.7kWh लिथियम-आयन व दूसरा 2.9 kWh लिथियम-आयन। 450X Gen-3 स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90km/h की टॉप स्पीड व 151km और 111km की बढ़िया रेंज।

यह भी देखिए: TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल, ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान