TVS बोहोत जल्द लांच करेगा दो नए स्कूटर, अब देगा Ola को कड़ी टक्कर

TVS के दो नए स्कूटर होंगे जल्द लांच

TVS मोटर भारत की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके व्हीकल लोग काफी पसंद करते हैं। TVS के पास सभी सेगमेंट के व्हीकल हैं जो दमदार परफॉरमेंस व आधुनिक टेक के साथ आते हैं। TVS के पास अभी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं iQube और X। दोनों स्कूटर जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ आते हैं जिनमे फीचर भी एडवांस मिल जाते हैं। अब कंपनी अपने नए स्कूटर लांच करने जा रही है जो और भी ज्यादा परफॉरमेंस व फीचर के साथ आने वाले हैं।

हालही में TVS के सीईओ KN राधाकृष्णन ने बताया की कंपनी ने 48,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे पिछले क्वार्टर में जबकि उस से पिछली क्वार्टर में केवल 29,000 स्कूटर बाइक थे। कंपनी हर क्वार्टर एक बढ़िया ग्रोथ दिखा रही है। अब कंपनी अपने दो नए स्कूटर लांच करने जा रही है अगले 3 महीनों में। कंपनी ने दावा किया की इनमे आपको अब और भी ज्यादा हाई-परफॉरमेंस मिलेगी।

अब होगा TVS iQube ST लांच

TVS iQube ST
TVS iQube ST

उम्मीद है की TVS अपने हाई-परफॉरमेंस व लॉन्ग रेंज स्कूटर iQube ST को लांच कर सकता है। TVS iQube ST काफी लम्बे समय से डिले हो रहा है भारतीय FAME सब्सिडी में कटौती के कारण। अब हो सकता है कंपनी इस स्कूटर को जल्द लांच करेगी। ये एक जबरदस्त स्कूटर होने वाला है जो काफी सारे दूसरे स्कूटरों को चुनौती देने वाला है।

TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 4.56kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो निकालता है 145 किलोमीटर की IDC रेंज। ये बैटरी 80% तक चार्जर मात्र 4 घंटों में कर देती है अपने 950W चार्जर के साथ। iQube ST कंपनी का इकलौता वैरिएंट है जो 1.5kW फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है। उम्मीद है की नए iQube और iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अब 73 किलोमीटर प्रतिघंटे टॉप स्पीड से बढ़ कर अब 83 किलोमीटर प्रतिघंटे की होने वाली है।

iQube S में मिलते हैं सबसे प्रीमियम फीचर

कमपनी के अभी के सबसे प्रीमियम TVS iQube S स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते हैं। इस iQube S में आपको मिलेगी तुबुलर स्ट्रक्चर की चेसी, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, हाइड्रोलिक ट्विन तुबे शॉक अब्सॉरबेर, 770mm की हाइट, तुबेलेस टायर व एक कमाल की बिल्ट क्वालिटी जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सालों साल नए जैसा रखेगी।

इस iQube S इ-स्कूटर में आपको मिल जाती है एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले 1000 LUX ब्राइटनेस के साथ, 5 वे जॉय स्टिक, मोबाइल कनेक्टिविटी, GSM कनेक्टिविटी, OTA, मोबाइल कॉल अलर्ट, डिस्टेंस तो एम्प्टी, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, इंजन साउंड, LED लाइट, फ्लिप की, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, डे टाइम रनिंग लाइट व और भी बोहोत से प्रीमियम व एडवांस फीचर। ये एक कमाल का हाई-परफॉरमेंस व्हीकल है जो आपको रोजाना के कामों में बढ़िया अनुभव देगा।

यह भी देखिए: Jeep Compass अब होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, मिलेगी 700Km की रेंज