Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच, 110Km रेंज के साथ कीमत भी बोहोत कम

Kinetic E-Luna कमर्शियल इ-स्कूटर होगा अब लांच

आज भारत में एक से बढ़ कर एक व सभी सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनको लोग काफी पसंद करते हैं। अब Kinetic अपनी नई E-Luna को लांच करने जा रहा है जिसका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। अब कंपनी इसे बढ़िया रेंज, टॉप स्पीड व फीचर के साथ मार्किट में लांच करने जा रही है जिसकी कीमत भी काफी किफायती होगी। हालही में इस स्कूटर को कुछ बड़ी इ-कॉमर्स वेबसाइट पर देखा गया जहाँ इसकी डिटेल व कीमत के बारे में जानकारी मिली।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Kinetic E-Luna
Kinetic E-Luna

Kinetic E-Luna एक किफायती व एडवांस कमर्शियल व्हीकल होने वाला है जिसमे आपको दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलेगी। इस स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल हब-माउंटेड मोटर जो निकालेगी 22NM का बढ़िया टार्क। इस मोटर के साथ ये E-Luna जाएगी 52 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो की काफी बढ़िया मानी गई है।

इस नई काइनेटिक इ-लूना इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगा 110 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं काइनेटिक इस स्कूटर के साथ आपको एक पावरफुल पोर्टेबल चार्जर भी देगा जो इसको मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये रेंज इ-कॉमर्स वेबसाइट पर बताई गई है लेकिन अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है।

मिलेंगे बढ़िया फीचर

Kinetic E-Luna
Kinetic E-Luna

इस नए इ-लूना में आपको मिलेंगे ट्विन फोर्क और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर जो आपको काफी कम्फर्टेबले राइड देंगे। साथ ही इस स्कूटर में 16 इंच के टायर मिलेंगे जिनमे आपको केवल ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलेगा। इस स्कूटर में आपको आज तक के सबसे पतले टायर देखने को मिलेंगे जिनके साथ ये रेंज व परफॉरमेंस बढ़िया देगा।

इस काइनेटिक इ-लूना इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक सिंपल सी डिजिटल स्क्रीन जिसपर आप स्कूटर की पूरी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही मिलेगा USB पोर्ट मोबाइल चार्जिंग के लिए, साइड स्टैंड पावर कट फीचर, व और भी कुछ बढ़िया फीचर जैसे की LED लाइट। इस स्कूटर में आपको केवल दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे मलबरी रेड और ओसियन ब्लू।

कितनी होगी कीमत

Kinetic E-Luna एक प्रीमियम व किफायती कीमत का इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल है जिसकी कीमत शुरू होगी ₹71,990 से ₹74,990 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत। आप इस स्कूटर को आज ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से केवल ₹500 रुपए देकर बुक कर सकते हैं व इस स्कूटर को अपना बना सकते हैं।

यह भी देखिए: TVS बोहोत जल्द लांच करेगा दो नए स्कूटर, अब देगा Ola को कड़ी टक्कर