OMG! TVS iQube स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना भारी खर्च

जानिए कितना आता है TVS iQube की बैटरी बदलवाने में खर्च

अभी के सम्य में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसके चलते लोग अब इन्हे खरीदना और भी ज्यादा पसंद करते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल यानी ICE के मुकाबले ज्यादा किफायती होते हैं व इनको चलने की कॉस्ट बिलकुल कम होती है। आज आपको मार्किट में हर प्रकार के इ-स्कूटर मिल जायेंगे चाहे आप किसी भी बजट में खरीदना चाहें।

आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं वो देश का दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला TVS iQube है। इस स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस भी मिल जाती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत व जानते हैं कितना आता है इसकी बैटरी बदलवाने में खर्च।

TVS iQube में मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 4.4kW की BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.25kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 78km/h की टॉप स्पीड व 100km से अधिक की बढ़िया रेंज। ये एक काफी बढ़िया स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 4-5 घंटों में चार्ज कर देता है।

इस इ-स्कूटर में मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

इस TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक व एडवांस लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, LED लाइट, जीपीएस, नेविगेशन, पुश स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED प्रोजेक्टर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बड़ा बूट स्पेस व फ़ास्ट चार्जर जैसे काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आपको एक बढ़िया स्कूटर चाइये जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ दे तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

जानिए कितने की बदलती है बैटरी

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक के मन्न में ये सबसे बड़ा सवाल आता है की इसकी बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता है? TVS iQube स्कूटर में 3.4 kWh तक की IP67 पावर रेटिंग की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसकी कंपनी तीन साल व 50,000km तक की वारंटी देती है। ये बैटरी पैक NMC लिथियम-आयन होता है। इस TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में ₹56,800 रुपए से लेकर 71,000 रुपए तक का खर्चा आता है।

मिलेगा बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आते हैं एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। इनकी कीमत शुरू होती है ₹1,34,900 रुपए से जो जाती है ₹1,50,000 रुपए की एक्स-शौरूम तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹40,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹2,968 रुपए महीना देने होंगे अगले 48 महीनों तक। ये एक अच्छा ऑफर है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: 115km रेंज व सस्ती कीमत! ये इ-स्कूटर रहेगा आपके लिए सबसे बढ़िया