250km रेंज के साथ लांच होगी Honda Activa EV स्कूटर

Honda Activa EV इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड मौजूद हैं जो काफी बढ़िया इ-स्कूटर बनाते हैं। देश में अभी इ-स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी पर है जिसमे अब हौंडा भी शामिल होने जा रहा है। हौंडा का देश में ICE यानी पेट्रोल एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकता है वो लोग इसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

अब कंपनी अपने इस एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अक्टार में लांच करने जा रहा है जो बोहोत जल्द भारतीय बाजार में आ जायेगा। इस स्कूटर में आपको लम्बी रेंज के साथ एडवांस फीचर भी मिलेंगे जो इसको काफी खास बनाते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं क्या हो सकती है इसकी कीमत।

Honda Activa EV
Honda Activa EV

हाल्हि में हुए जापान मोबिलिटी शो (JMS) के दौरान हौंडा ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर शोकेस किया था जिसका कांसेप्ट नाम था हौंडा SC E। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी शानदार लगा व लोगों ने इसको काफी सरहाया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रीमियम लुक देने वाली ब्लू डे टाइम रनिंग लाइट व आकर्षक एलाय व्हील देखने को मिले जो इस स्कूटर को लक्ज़री लुक दे रहे थे। कंपनी ने इसके कांसेप्ट मॉडल की परफॉरमेंस व रेंज की जानकारी दी जो की काफी बढ़िया साबित हुई। इस स्कूटर में ड्यूल बैटरी सेटअप को देखा गया जिसमे 1.3kWh की दो बैटरी थी जिनका टोटल 2.6kWh बना।

मिलेंगे सबसे प्रीमियम फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फीचर को भी देखा गया जिनमे शामिल थे 12-इंच के एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, सभी LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, ड्यूल बैटरी सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल रैक स्प्रिंग सेटअप, बड़ा बूद स्पेस व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर।

हौंडा ने अभी इसकी लॉन्चिंग के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी लेकिन ऐसे उम्मीद की जा रही है की इसको जापानीज ब्रांड अगले साल के बेच तक लांच कर देगी। इस स्कूटर को भारत के साथ ग्लोबल मार्किट के लिए डिज़ाइन किया गया है व ये यूरोप में भी लांच होगी। Activa के इलेक्ट्रिक अवतार का लोगों को काफी लम्बे सम्य से इंतज़ार है। जहाँ देश में iQube और Ola Electric का बोलबाला चल रहा है वहीं हौंडा अपने शानदार डिज़ाइन व हाई परफॉरमेंस मोटर और बैटरी पर दबा कर काम कर रही है।

मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस

Honda एक्टिवा के इलेक्ट्रिक लांच के बाद काफी सारी ब्रांड पर असर पड़ेगा व हौंडा का सबसे मशहूर स्कूटर भारतीय मार्किट पर राज कर सकता है। इस नए Honda एक्टिवा EV की कीमत को भी हौंडा कम रखने वाली है व इसमें 150km से 250km रेंज व 100km/h की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी देखिए: OMG! TVS iQube स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना भारी खर्च