115km रेंज व सस्ती कीमत! ये इ-स्कूटर रहेगा आपके लिए सबसे बढ़िया

iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे प्रीमियम व किफायती

अभी के सम्य में आप भारत में किसी भी बजट में इ-स्कूटर खरीद सकते हैं। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन लोग इनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है iVOOMi Jeet X। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको 115 किलोमीटर रेंज व सभी एडवांस टेक के फीचर मिलते हैं। आइये जानते हैं इस iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व 115km रेंज

iVOOMi Jeet X Electric Scooter
iVOOMi Jeet X Electric Scooter

iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आ जाते हैं चार कलर ऑप्शन। इस इ-स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 1800W BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। जीत X अपनी मोटर और बैटरी की मदत से निकालता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 115 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक कमाल का स्कूटर है जो आपको बढ़िया अनुभव देगा। इसमें आपको मिल जाता है एक फास्ट चार्जर जो इसको मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

रेंज115Km
टॉप स्पीड70Km/h
वजन83kg
चार्जिंग टाइम5Hr
पावर1800W
हाइट760mm
डाउन पेमेंट₹25,000
किस्त₹2,175
कीमत₹1,00,700

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

नए iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सबसे एडवांस फीचर जो स्कूटर को बोहोत बढ़िया व प्रीमियम लुक देते है। इस इ-स्कूटर में ब्रांड में बड़ी डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, बढ़िया स्टोरेज के लिए जंघा व और भी काफी सारे फीचर।

iVOOMi Jeet X स्कूटर में आपको मिल जाते हैं 3 राइडिंग मोड जिनके साथ आप अपनी जरुरत व मूड के हिसाब से इसकी स्पीड को सेट कर सकते हैं। इस स्कूटर में आते क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड जैसे फीचर जो इसे और भी एडवांस बनाते हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इ-स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए इसकी कीमत और EMI प्लान

नए iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है मात्र ₹1,00,700 रुपए की एक्स-शोरूम से। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के एडवांस इ-स्कूटर के लिए। आप इसको केवल ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹2,175 रुपए अगले 48 महीनों तक जिसका इंटरेस्ट लगेगा लगभग 9.5%। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: केवल ₹99,999 की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा नया Simple Dot One स्कूटर