30Km/l माइलेज के साथ Toyota ने लांच की अपनी नई SUV, जानिए कीमत व पूरा EMI प्लान

टोयोटा की अर्बन क्रूजर hyryder

टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलायबिलिटी के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। टोयोटा को भारत के अंदर भी fortuner और इन्नोवा जैसी गाड़ियों के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर टोयोटा की अर्बन क्रूजर hyryder एक बहुत ही ज्यादा चर्चित गाडी है।

यह कार भारत की पहेली स्ट्रांग हाइब्रिड मास्स मार्किट मिड साइज SUV है। यह सास असल में टोयोटा और मारुती सुजुकी के बिच कलोबोरेशन में बनाई गई है। अगर आप भी आपके लिए एक नई हाइब्रिड कार की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए टोयोटा की यह अर्बन क्रूजर hyryder एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 1
टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder

अर्बन क्रूजर hyryder में आपको स्लीक और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको यूनिक क्रिस्टल ऐक्रेलिक ग्रिल क्रोम की गर्निश के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्विन LED डे टाइम रनिंग लैंप, रूफ रेल, स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट, वाइड टरपेजोइडल लोअर ग्रिल, जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder
टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder

टोयोटा की अर्बन क्रूजर Hyryder में आपको दो प्रकार के हाइब्रिड पॉवरट्रेन देखने को मिल जाते है : नियोड्राइव और हाइब्रिड। नियोड्राइव में आपको एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह सिस्टम 1462 cc का पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 102 bhp की पावर भी देखने को मिल जाती है। दूसरा वैरिएंट हाइब्रिड में आपको 1490 cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 91 bhp की पावर पैदा करता है।

प्रकारइंजनपावर (bhp)
नियोड्राइव1462 cc102
हाइब्रिड1490 cc91

किफायती कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टोयोटा ने अपनी पहेली हाइब्रिड कार के साथ भी ऐसा ही किया है। टोयोटा की अर्बन क्रूजर hyryder को भारत के अंदर मत्र ₹11.14 lakh रुपए की एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया गया है। इस कार की कीमत इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.19 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमतEMIडाउन पेमेंट
ई एमटी 2डब्ल्यूडी नियो ड्राइव₹ 11.14 लाख₹ 24,560₹ 1.29 लाख
जी एमटी 2डब्ल्यूडी नियो ड्राइव₹ 12.64 लाख₹ 27,866₹ 1.49 लाख
वी एमटी 2डब्ल्यूडी नियो ड्राइव₹ 14.19 लाख₹ 31,223₹ 1.69 लाख
ई एटी 2डब्ल्यूडी नियो ड्राइव₹ 12.14 लाख₹ 26,722₹ 1.44 लाख
जी एटी 2डब्ल्यूडी नियो ड्राइव₹ 13.64 लाख₹ 30,028₹ 1.64 लाख
वी एटी 2डब्ल्यूडी नियो ड्राइव₹ 15.19 लाख₹ 33,385₹ 1.84 लाख
एस एमटी 2डब्ल्यूडी हाइब्रिड₹ 16.64 लाख₹ 36,615₹ 1.92 लाख
वी एमटी 2डब्ल्यूडी हाइब्रिड₹ 18.19 लाख₹ 39,972₹ 2.10 लाख
एस ईसीवीटी 2डब्ल्यूडी हाइब्रिड₹ 17.64 लाख₹ 38,771₹ 2.04 लाख
वी ईसीवीटी 2डब्ल्यूडी हाइब्रिड₹ 20.19 लाख₹ 44,310₹ 2.33 लाख

यह भी देखिए: 300Km रेंज के साथ लांच होगा सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत