300Km रेंज के साथ लांच होगा सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत

RIVOT NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 300Km की शानदार रेंज

आज भारत में काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज व साथ में बढ़िया टेक्नोलॉजी के फीचर। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Rivot NX100। इस इ-स्कूटर में आपको सभी एडवांस फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस पॉवरट्रेन भी मिलती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं कब तक होगा ये मार्किट में लांच।

वैरिएंट व कलर ऑप्शन

Rivot NX100
Rivot NX100

Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल पांच वैरिएंट में लांच होगा क्लासिक, प्रीमियम, इलीट, स्पोर्ट्स, और ओफ़्फ़्लैंडर। हर वैरिएंट में आपको अलग अलग रेंज मिलेगी व इसके टॉप एन्ड वैरिएंट में आपको 300 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी। कंपनी का कहना है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹89,000 रुपए से शुरू होगी जो की काफी किफायती मानी गई है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्ट्रीट राइडर वैरिएंट जिसमे क्लासिक, प्रीमियम, और इलीट शामिल हैं, इनमे आपको साथ कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं ब्लैक, वाइट, ग्रे, मिनरल ग्रीन, पिस्ता, पिंक, और पर्पल। वहीं इसके स्पोर्टी टॉप-एन्ड वैरिएंट में आपको स्लीक वाइट और ऑरेंज ड्यूल-टोन डिज़ाइन मिलेगा। ये देश का पहला स्कूटर होगा जिसमे आपको 100 किलोमीटर से 300 किलोमीटर के वैरिएंट मिलेंगे।

पावर व कीमत

Rivot NX100 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमे आपको 5760 Wh का बैटरी पैक मिलेगा जो 300 किलोमीटर की रागे व 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकता है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसी भी प्रकार के एनवायरनमेंट में चला सकते हैं। ऐसे उम्मीद की जा रही है की इसका टॉप-एन्ड वैरिएंट मात्र ₹1,59,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच हो जायेगा। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल ₹499 रुपए देकर प्रे-बुक करवा सकते हैं।

हाई-एन्ड फीचर

इस नए Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसको एक शानदार डील बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी राइड कैमरा, Auxiliary पावर यूनिट, कम्फर्ट की,लेडी फुटरेस्ट, रोलप्रोटेक्ट, क्रूज कण्ट्रोल, टचस्क्रीन डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से एडवांस टेक के फीचर जो अभी सेगमेंट में कोई दूसरा ब्रांड नहीं दे रहा।

यह भी देखिए: 121km रेंज, एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में आई Ampere इलेक्ट्रिक स्कूटर