180Km रेंज के साथ लांच हुई नई इलेक्ट्रिक बाइक, बनी देश की सबसे सस्ती इ-बाइक

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी किफायती कीमत पर

भारत में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही हैं जिसके बाद अब देश में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक, कार व स्कूटर मौजूद हैं। आज हम जिस व्हीकल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Tork Kratos R। ये एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी व स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आती है जिसमे आपको लम्बी रेंज के साथ स्पीड भी बढ़िया मिल जाती है। आइये जानते हैं Tork की इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी बात।

हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

Tork
Tork

Tork Kratos R एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको मिलते हैं दो वैरिएंट व पांच कलर ऑप्शन। इस बाइक में मिलती है एक पावरफुल 4000W की BLDC मोटर जो निकालती है 9kW की पीक पावर व 38NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जिसके साथ बाइक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी देती है।

इस नई Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में मिल जाती है 4kWH लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 180 किलोमीटर की IDC रेंज जो की रियल वर्ल्ड में 120 से 140 किलोमीटर तक आती है। ब्रांड इस बाइक के साथ एक पावरफुल चार्जर भी देता है जो इसको जीरो से 80% चार्ज केवल एक घंटे में कर देती है।

मिलेंगे सबसे प्रीमियम फीचर

नई Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक के फीचर जो इसको काफी लक्ज़री व प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाते हैं। इस इ-बाइक में आपको मिलेगी एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको बाइक की भी पूरी डिटेल मिल जाती है।

Tork Kratos R बाइक में आपको मिलती हैं सभी LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, बड़ा बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट व और भी फीचर। ब्रांड इसमें 5 राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स गियर व और भी एडवांस फीचर देती है जो आपके राइडिंग अनुभव को बढ़िया बनाते हैं।

जानिए इस बाइक की कीमत व EMI प्लान

Tork Kratos R बाइक में आपको मिल जाते हैं दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,67,884 रुपए एक्स-शोरूम से लेकर जो जाती है ₹2,09,999 रुपए तक। आप इस मोटरसाइकिल को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको देने होंगे ₹5,000 रुपए महीने अगले 36 महीनों तक। ये एक किफायती कीमत व किस्त की बाइक है जो आपके बढ़िया अनुभव देगी।

यह भी देखिए: Hero Splendor EV को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, मिली अद्‌भुत जानकारी