टॉप 3 सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर – Ola, TVS व Ather

टॉप 3 सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे आपको कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिल जाती है। आज जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मौजूद उनमे हाई-परफॉरमेंस मोटर और बैटरी मिलती है। आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के टॉप तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जिनमे मिलती है सबसे ज्यादा स्पीड व रेंज।

1. OLA S1 Pro Gen-2 – 120km/h

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

Ola S1 Pro जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल BLDC हब-माउंटर इलेक्ट्रिक मोटर जो इसको देती है 11kW की पीक पावर जो स्कूटर को लेकर जाती है 120km/h की टॉप स्पीड तक। Ola S1 Pro स्कूटर में आपको मिलती है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो देती है 195km की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। कंपनी इस स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देता है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

2. TVS X – 105km/h

TVS X Electric Scooter
TVS X Electric Scooter

TVS X स्कूटर एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 7000W की पावर निकालता है अपनी पावरफुल मोटर के साथ इस पावर के साथ ये देता है 11kW की पीक पावर तक। साथ ही इस मोटर के जुडी है एक 4.44kWh की पावरफुल बैटरी। नया TVS X अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 105km/h की टॉप स्पीड व देता है 140km IDC की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।

3. Ather 450 Apex – 100km/h

Ather 450 Apex
Ather 450 Apex

Ather ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब तक की सबसे ज्यादा पावर दी जिसके साथ ये एक नई टॉप स्पीड को छूता है। इस 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब मिलती है 7kW की पीक पावर जिसके साथ अब Ather Energy का 450 Apex स्कूटर जाता है 100km/h की टॉप स्पीड तक। अब तक के Ather स्कूटर 90km/h की टॉप स्पीड को छूते थे लेकिन अब नया 450 Apex 10km/h और भी ज्यादा फास्ट हो गया है।

यह भी देखिए: जानिए नए Bajaj Chetak के सभी मॉडल का EMI प्लान