जानिए नए Bajaj Chetak के सभी मॉडल का EMI प्लान

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो एक प्रीमियम व्हीकल ब्रांड है जिनके पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं एक चेतक प्रीमियम व दूसरा एंट्री लेवल चेतक Urbane। इस इलेक्ट्रिक सकूटर को लोग काफी पसंद करते हैं इसकी शानदार परफॉरमेंस, रेंज, फीचर और मेटल बॉडी के कारण। अब ब्रांड ने अपने चेतक प्रीमियम का नया मॉडल मार्किट में उतार दिया है जिसमे आपको मिलेंगे अब तक के सबसे ज्यादा फीचर और कमाल की परफॉरमेंस व ज्यादा रेंज। आइये जानते हैं नए चेतक के बारे में पूरी बात।

मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस

2024 Bajaj Chetak Electric Scooter
2024 Bajaj Chetak Electric Scooter

Bajaj Chetak प्रीमियम एक आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जिसकी अब कंपनी ने और भी ज्यादा पावर को बढ़ा दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेगी नई 3.2kWh बैटरी पैक जो अब देगा 127km की शानदार रेंज। साथ ही अब ब्रांड ने इसकी टॉप स्पीड को भी बढ़ा दिया है और अब चेतक प्रीमियम स्पोर्ट्स मोड में 73km/h की स्पीड से भाग सकेगा जो पहले के मुकाबले 10km/h ज्यादा है।

इस चेतक प्रीमियम के साथ 800W का फास्ट चार्जर जो इसको मात्र 30 मिनट में 15.6 किलोमीटर चलने जितना चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा। इस स्कूटर को अब लोग काफी पसंद करेंगे जिसके व अब इसकी सेल और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

मिलते हैं प्रीमियम फीचर

अब आपको नए Bajaj Chetak Premium में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर व टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जो इसे काफी लक्ज़री लुक देंगे। इस Chetak Premium स्कूटर में आपको LED इल्लुमिनाशन के साथ TecPac भी मिलने वाला है। Bajaj Auto ने अब इस Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़िया फीचर लोडेड व्हीकल बना दिया है।

Bajaj ने अब अपने नए चीतक प्रीमियम में बड़ी टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दी है जिसमे आप बोहोत से प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Bajaj चेतक प्रीमियम में अब आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑनस्क्रीन म्यूजिक कण्ट्रोल, कॉल अलर्ट, हिल होल्ड कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, पर्सनॅलिसे थीम, व और भी बोहोत से फीचर मिलेंगे जो आपके स्कूटर को एक एडवांस लुक देंगे।

जानिए 2024 मॉडल की कीमत और EMI प्लान

बजाज चेतक के मॉडलकीमतडाउन पेमेंटEMIसाल
Urbane Standerd ₹1,24,037₹20,000₹3,0004 साल
Urbane TecPac₹1,25,118₹22,000₹3,0004 साल
Premium 2024₹1,38,380₹28,000₹3,2004 साल
Premium TecPac 2024₹1,44,463₹35,000₹3,2004 साल
Premium Edition₹1,48,921₹35,000₹3,2004 साल

यह भी देखिए: नया Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच, देखिए परफॉरमेंस व कीमत