Thunderbolt Electra है सबसे ज्यादा फीचर वाला सस्ता स्कूटर

Thunderbolt Electra Electric Scooter

हर दिन कोई न कोई नया स्कूटर भारत में लॉन्च हो रहा है जिनमे कमाल के फीचर्स और पावर देखने को मिलती है। लेकिन इसके चलते कोई भी कंफ्यूज हो सकता है की कोनसा स्कूटर लेना चाइये। Thunderbolt Electra एक काफी बढ़िया स्कूटर है जिसमे अचे फीचर्स के साथ साथ पावर और रेंज भी ख़ास मिलती है। आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के सबसे किफायती और ज्यादा फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो आपको हर तरह से संतुस्ट कर देगा।

Thunderbolt Electra मोटर, बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Thunderbolt Electra में आपको मिलता है 2.4KV लिथियम आयन बैटरी। ये बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है जो की एक काफी बढ़िया है। सिर्फ यही नहीं ये स्कूटर 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। इतनी रेंज और टॉप स्पीड आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया है। यह बैटरी जीरो से पूरा चार्ज होने में केवल चार से पांच घंटे लेती है।

फीचर्स

Thunderbolt Electra में आपको सभी फीचर्स मिलते हैं जैसे डिजिटल मीटर, LED लाइट, दोनों टायर में डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री और भी काफी स्मार्ट फीचर्स। यह स्कूटर 150 कग तक का वजन उठा सकता है ओर इतने वजन में काफी अचे परफॉरमेंस ओर रेंज निकलने में सक्षम है।

कीमत और EMI ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Thunderbolt Electra की कीमत शुरू होती है ₹79,999 रुपए से जो की एक अचे कीमत है इसके फीचर और रेंज को देखते हुए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किश्तों में भी खरीद सकते हैं मात्र 17000 रुपए की डाउनपेमेंट कर के। अगर आप इसे किश्तों पे लेता है तो आपकी प्रतिमाहिना क़िस्त 2,305 रुपए बनेगी।

देखिए : भारत के 5 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देंगे कमाल का मजा