भारत के 5 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देंगे कमाल का मजा

ये हैं भारत के सबसे Affordable Electric Scooter

भारत में हर दिन कमाल के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रहे हैं। हर बड़ी से बड़ी या छोटी और या फिर नया स्टार्टअप सभी कमाल की टेक्नोलॉजी और देशीघ का प्रयोग कर के बढ़िया और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रहे हैं। अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक फीचर्स, कमाल की पावर और शानदार रेंज दी जाती है जिसके चलते आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लम्बा सफर या शहर के दिन प्रतिदिन के कामों में एक दम सफल है। आज हम बात करने जा रहे हैं उन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जो हर चीज़ में बढ़िया और कामियाब हैं।

1. Bounce Infinity E1

शुरू करते हैं भारत के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर से, जिसमे बढ़िया रेंज और पावर के साथ साथ अचे फीचर्स भी मिलते हैं। यह स्कूटर ₹45600 की शुरुवाती कीमत में आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन साल और चालीस हज़ार किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है। यह स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकता है जो की एक बढ़िया रफ़्तार है इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। Bounce Infinity E1 में आपको आगे और पीछे वाले दोनों टायर में तुबेलेस और डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।

2. Hero Electric Optima

अब आते हैं भारत के सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जो मिलता है केवल ₹62190 रुपए की शुरुवाती कीमत पर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 82 किलोमीटर की रेंज मिलती है पूरा चार्ज करने पर और इसकी टॉप स्पीड है 45 किलोमीटर प्रति घंटा।

3. Ampere Magnus Pro

Ampere Magnus Pro में आपको कमाल के फीचर्स मिलते हैं जैसे की LED लाइट, डिजिटल मीटर, USB पोर्ट, सीट के निचे की लाइट, दो राइडिंग मोड जैसे और भी फीचर्स। यह स्कूटर आता है ₹65990 की शुरुवाती कमर पे। Magnus Pro में आपको 80 किलोमीटर की रेंज मिलती है पावर मोड में और 100 KM की ECO में। यही एक काफी अच्छा स्कूटर है अगर आपको दिन प्रतिदिन के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चैया ज्यादा फीचर्स के साथ।

4. iVOOMi S1

दूसरा सबसे ज्यादा रेंज देना वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है iVOOMi S1, जो न केवल बढ़िया रेंज देता है बल्कि काफी किफाईटी और मजबूत भी है। इसमें 4.2 kWh की दो बैटरी दी गई हैं जिन्हे आप निकल कर भी चार्ज कर सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने पर २४० किलोमीटर की रेंज देता है जो की एक काफी अछि रेंज है। कंपनी इसकी बैटरी की तीन साल की वार्रन्टी भी देती है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है।

5. OLA S1 Electric

अब आते हैं भारत के सबसे लक्ज़री और सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पे। OLA S1 Air एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत ₹80000 से शुरू होती है। ये स्कूटर हर तरह के काम करने में सक्षम है। इसकी रेंज और टॉप स्पीड भी कंपनी ने बढ़िया राखी है। इसमें 128 किलोमीटर की रेंज मिलती है और 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप सीड।