Hero Electric Scooters Launched
Hero इलेक्ट्रिक भारत का जाना माना इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है जिसके काफी अचे स्कूटर मार्किट में उपलब्ध है। हालही में Hero ने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किआ जिनका नाम है Optima 5.0, Optima 2.0 और NYX। आइये जानते हैं क्या मिलेगा इनमे ख़ास और किनी होगी शुरुवाती कीमत।
Hero Optima 5.0 और Optima 2.0
Optima 5.0 और Optima 2.0 दोनों ही स्कूटर में काफी अचे फीचर्स देखने को मिलेंगे और साथ ही इनका डिज़ाइन भी काफी सिंपल और बढ़िया बनाया गया है। इन दोनों नए स्कूटर में काफी अचे पावर और रेंज मिलेगी जो आपके लम्बे सफर के लिए काफी अच्छा है। हीरो ने इस स्कूटर को इस तरह डिज़ाइन किआ है की ये किसी भी मूसम में आसानी से चल सकते हैं और बारिश के समय ने अच्छे बैलेंस के साथ ज्यादा स्पीड में चलने के भी काबिल हैं।
बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Hero Optima CX2.0 में आपको पावरफुल 1.9kW की मोटर मिलेगी जिसको 2kWh की बैटरी से जोड़ा जाइएगा, इसके चलते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया 89 किलोमीटर की रेंज देगा एक बार पूरा चार्ज होने पर और साथ ही इसकी टॉप स्पीड होगी 48 किलोमीटर प्रति घंटा। यह काफी अचे स्पीड और रेंज है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए।
वही Optima CX5.0 में आपको ज्यादा फीचर्स और पावर देखने को मिलेगी जो की आपके लम्बे सफर में काफी बढ़िया रहेगी। इसमें आपको 1.9kW की मोटर मिलेगी जिसको 3kWh की बैटरी से जोड़ा जाइएगा। इस बढ़िया मोटर और बड़ी बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 113 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड होगी 48 किलोमीटर प्रति घंटा। अगर आपको ज्यादा रेंज के साथ स्कूटर चैया तो ये आपके लिए एक काफी बढ़िया ऑप्शन है।
कीमत
Hero के इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होगी 85000 रुपए से जो की जैगी एक लाख तिस हज़ार तक। यह एक काफी अछि कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आपको एक अच्छा और लम्बा चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो आप Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना सोचे खरीद सकते हैं।
देखिए: Thunderbolt Electra है सबसे ज्यादा फीचर वाला सस्ता स्कूटर