OLA ने लांच किए तीन नए व सस्ते इ-स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनकी महीने की सेल 20,000 यूनिट से ज्यादा है। इनके पास अब काफी बड़ी इ-स्कूटर लाइनअप है जिसमे किफायती से लेकर हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। आज हम इस ब्रांड के तीन सबसे सस्ते वैरिएंट की बात करने जा रहे हैं जिनमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। कंपनी ने हालही में अपना नया एंट्री लेवल स्कूटर लांच किया था जिसका नाम है S1X। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।
1. OLA S1X 2kW – ₹89,999

ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट है S1X जिसकी कीमत शुरू होती है ₹89999 रुपए से। ये एक प्रीमियम डिज़ाइन का इ-स्कूटर है जो ब्रांड का एंट्री लेवल मॉडल है। इस स्कूटर में आपको 2700W की मोटर व 2kW की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। ये स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 91 किलोमीटर की रेंज देता है। अगर बात करे फीचर की तो इसमें आपको 3.5 इंच की स्क्रीन मिलती है व USB चार्जर व LED लाइट जैसे फीचर।
2. OLA S1X 3kW – ₹96,800

इसके बाद आता है S1X ३क्व इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है वही 2700W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 3kW की लिथियम-आयन बैटरी। ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है वही 3.5 इंच की बेसिक डिस्प्ले व LED लाइट और USB चार्जर जैसे फीचर।
3. OLA S1X Plus – ₹1,09,999

ओला S1X सीरीज का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1X प्लस जिसमे आपको बाकी दो स्कूटर के मुकाबले फीचर ज्यादा मिलती है। अगर बात करे इसकी पावर की तो इसमें आपको 2700W की मोटर व 3kW लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जो स्कूटर की 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 151 किलोमीटर की रेंज देगा। इस इ-स्कूटर में आपको 5 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल भी कनेक्ट कर सकते हैं।
यह भी देखिए: भारत के 3 सबसे सस्ते व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर