ये दो इलेक्ट्रिक बाइक हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इ-बाइक
भारत में आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनी ICE से ज्यादा इ-व्हीकल पर ध्यान दे रही हैं जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, सुन्दर डिज़ाइन, हाई परफॉरमेंस व बोहोत कम राइडिंग कॉस्ट। देश में अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है लेकिन साथ में इलेक्ट्रिक बाइक भी काफी अच्छा रिस्पांस दे रही हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं देश की दो सबसे किफायती व सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में। आइये जानते हैं क्या है इन बाइक में ख़ास बातें व जानते हैं इनकी कीमत।
1. Revolt RV400

इस Revolt RV400 बाइक में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलोके फीचर व ये परफॉरमेंस में भी शानदार है। Revolt RV400 केवल दो वैरिएंट में उपलब्ध है जिनमे आपको कुल चार कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आती है एक 3000W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। RV400 अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ जाती है 85km/h की टॉप स्पीड तक व देती है 150 km की बढ़िया रेंज।
इस बाइक की सबसे ख़ास बात है इसका कम चार्जिंग टाइम। ये मात्र 4 घंटों में 100% चार्ज हो जाती है जो की काफी एडवांस माना गया है। इस बाइक की इको मोड में स्पीड होती है 45 km/h जिसमे ये 156 किलोमीटर तक की रही देती है व नार्मल मोड में जाएगी 65 km/h जिसके साथ देगी 120 km की रेंज और स्पोर्ट्स मोड में ये 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पर देगी 90 km की रेंज।
2. Tork Kratos R

Tork Kratos R बाइक में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिसमे आते हैं 7 कलर ऑप्शन। इस बाइक में आती है एक पावरफुल 4000W की मोटर जिसके साथ जुडी है 4kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी। इस बाइक का बेस मॉडल निकालता है 7.5kW की पीक पावर व 28NM का टार्क वहीं इसका टॉप मॉडल देता है 9kW की पीक पावर व 38NM का टार्क।
ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल 3.5 सेकंड में जीरो से 40 km/h की स्पीड पकड़ लेती है व इसकी टॉप स्पीड है 105km/h। अगर बात करे इसकी रेंज की तो Tork Kratos एक बार पूरा चार्ज होकर निकालती है 180 km की बढ़िया रेंज इकॉनमी मोड में। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाता है एक फ़ास्ट चार्जर हो इस इ-बाइक को मात्र 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
यह भी देखिए: भारत के 3 सबसे सस्ते व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर