Tata जल्द लांच करेगा दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

टाटा मोटर की ये दो इलेक्ट्रिक गाडी होंगी 45 दिन के अंदर लांच

टाटा मोटर भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाला ब्रांड हैं जिसकी EV लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अभी के समय में टाटा मोटर के पास तीन इलेक्ट्रिक कार हैं Tiago EV, Tigor EV और Nexon EV। इन तीनो गाड़ियों की बढ़िया कामियाबी के बाद अब कंपनी अपनी दो और नई इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने की त्यारी में है अगले 45 दिन के अंदर। टाटा की गाडी देश में सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ आती हैं जिसके चलते लोग इन्हे काफी पसंद करते हैं। टाटा आने वाले समय में Harrier EV व Curvv EV को भी लांच करेगा लेकिन उस से पहला अगले 45 दिन में टाटा मोटर अपनी दो EV ला रहा है जिनके लिए लोग काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। आइये देखते हैं कोनसी दो गाड़ियां आ रही है इलेक्ट्रिक अवतार में।

1. Tata Nexon EV फेसलिफ्ट

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा ने कुछ दिन पहला ही अपनी Nexon का फेसलिफ्ट लांच किया जो काफी चर्चा में रही। कंपनी ने नेक्सॉन को अंदर व बहार से पूरा बदल दिया व एक कमाल को लुक दिया जो सबको पसंद आया। नेक्सॉन का शानदार डिज़ाइन इसके कम्पेतितों के गाड़ियों पर भारी पड़ा व टाटा मोटर को नेक्सॉन की दबा कर बुकिंग मिली।

अब कंपनी Nexon EV का भी फेसलिफ्ट ला रही है जिसमे काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। नई Nexon EV 453 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी व इसमें सेगमेंट के सबसे ज्यादा फीचर मिलने का दावा किया जा रहा है जिसमे 360 कैमरा शामिल है। टाटा Nexon EV आने वाली 14 सितम्बर को लांच होगी जिसकी डिलीवरी बोहोत जल्द शुरू हो जाएँगी।

2. Tata Punch EV

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata Punch देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो SUV है जिसको लोगों ने बोहोत पसंद किया इसके सेफ्टी फीचर, पावर व डिज़ाइन को देख कर। अब टाटा मोटर इस गाडी का इलेक्ट्रिक अवतार लांच करने जा रही है जो आने वाली हुंडई Exter EV को कड़ी टक्कर देगी। इस गाडी में आपको एक से बढ़ कर एक फीचर मिलेंगे जैसे की सनरूफ, 360 कैमरा व डैश कैम जैसे।

ऐसे उम्मीद की जा रही है की नई Punch EV में 30kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जो इसे 300 किलोमीटर से अधिक रेंज व इसकी पावरफुल मोटर इसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी। इस गाडी की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत होने वाली है ₹12 लाख रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है एक आधुनिक व स्ट्रांग इलेक्ट्रिक कार के लिए। कंपनी इस गाडी को अक्टूबर 2023 के आखिर तक लांच कर देगी।

यह भी देखिए: Simple One स्कूटर देगा 212km रेंज, घर लाएं ₹7200 देकर