इन 5 ICE गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट जल्द होंगी लांच – Creta EV से Safari EV तक

अब इन 5 पेट्रोल व डीजल गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट होंगे जल्द लांच

अभी के समय में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही है व सभी ऑटोमोटिव ब्रांड अपनी ICE गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच कर रही हैं। अब देश में टाटा मोटर के बाद हुंडई, मारुती सुजुकी, रीनॉल्ट व और भी बोहोत सी कंपनी अपनी पेट्रोल व डीजल गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच करने जा रही है। आइये जानते हैं आने वाली पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जो होंगी अब बोहोत जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में लांच।

1. Tata Harrier EV

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

Tata ने 2023 के Auto Expo में अपनी आने वाली टाटा Harrier EV को दिखाया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस टाटा हरियर EV को अभी नई फेसलिफ्ट harrier जैसा डिज़ाइन मिला जिसमे अब आपको इलेक्ट्रिक अवतार में और भी ज्यादा फीचर मिलेंगे। नई Tata Harrier EV आपको आल व्हील ड्राइव के साथ मिलेगी जो की एक शानदार बात है।

Tata Harrier EV कंपनी के नए acti.ev आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी जो इसको और भी ज्यादा शानदार बनाती है। उम्मीद है की टाटा हरियर में आपको 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने वाली है व साथ में इसमें आपको काफी दमदार परफॉरमेंस भी मिलेगी।

2. Hyundai Exter EV

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई Exter एक प्रीमियम माइक्रो SUV है जिसको अब कोरियाई ब्रांड इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है। नई आने वाली इलेक्ट्रिक Exter का मुकाबला होगा टाटा पंच इलेक्ट्रिक के साथ जो हल ही में लांच हुई थी। इस गाडी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ 400 kilometer तक की रेंज मिलने वाली है व साथ ही सभी हुंडई की गाड़ियों की तरह इसमें भी आपको काफी शानदार फीचर मिलेंगे।

3. Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV
Hyundai Creta EV

नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेगी 45kWh की पावरफुल बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगा 400-500 किलोमीटर से अधिक रेंज। साथ ही कंपनी इसमें आपको एक सुपरफास्ट चार्जर भी देगी जो इसको केवल 3 से 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा व 80% तक की चार्जिंग में इसे मात्र 55 मिनट लगेगी। ये एक बढ़िया रेंज व चार्जिंग टाइम है इस प्रकार की लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV के लिए। इस गाडी की कीमत की बात करे तो ऐसे उम्मीद है की इसकी शुरुवाती कीमत ₹30 लाख रुपए से शुरू होगी।

4. Tata Altroz EV

Tata Altroz
Tata Altroz

अभी तक टाटा मोटर ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक Altroz की कोई भी ऑफिसियल डिटेल नहीं बताई है लेकिन ऐसे उम्मीद है की इसमें आपको 400 किलोमीटर की रेंज के साथ 120-135km/h की रफ़्तार मिल सकती है। इस नई टाटा Altroz EV का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार है व अब कंपनी इसे जल्द लांच करेगी। टाटा मोटर अपनी इस गाडी में एडवांस फास्ट चार्जर भी देगी जो इसको मात्र 4-5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगी।

5. Renault Kwid EV

Renault Kwid EV
Renault Kwid EV

आने वाले 12 से 18 महीनों में Renault अपनी Kwid को भारत में लांच कर देगी जिसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत होगी ₹10 से ₹12 लाख रुपए। नई इलेक्ट्रिक Kwid अभी जो पेट्रोल वाली Kwid है उस से काफी अलग डिज़ाइन के साथ लांच होगी जिसमे नया बम्पर, लाइट, व नई ग्रिल मिलेगी।

अभी के समय में ये इलेक्ट्रिक Kwid चीन व यूरोप में बेची जा रही है व इसे एक बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी इस गाडी को भारत में क्रॉसओवर के लुक, बढ़िया इंटीरियर, किफायती कीमत और बढ़िया रेंज के साथ लांच करेगा ताकी इसे बढ़िया रिस्पांस मिले व भारत के लोग इसे भारी मात्रा में खरीदें।

यह भी देखिए: अब केवल ₹7.99 लाख की कीमत पर मिलेगी Tata की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार – जानिए EMI प्लान