भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 90km की रेंज

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज भारत में हर बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे कमाल के फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Evolet Pony। ये स्कूटर धीमी रफ़्तार का है जिसको चलने के लिए न किसी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती। ये स्कूटर आपको कम कीमत में बढ़िया अनुभव देगा। आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास व कितनी रहने वाली है इस नए Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत।

देती है बढ़िया परफॉरमेंस

Evolet Pony Electric Scooter
Evolet Pony Electric Scooter

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट EZ व Classic। इसमें आपको मिलती है 250W पावर की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर व दो बैटरी ऑप्शन 48 V/24Ah VRLA और 48V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी। ये एक काफी बढ़िया मोटर व बैटरी है जो इस स्कूटर को 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 90 किलोमीटर तक की रेंज देता है। केवल इतना ही इस स्कूटर में आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो इसे मात्र 7 से 8 घंटों में पूरा चार्ज कर देता हैं।

रेंज90km
टॉप स्पीड25 km/h
वजन90kg
चार्जिंग टाइम7-8 घंटे
पावर250W
हाइट800mm

आते हैं बढ़िया फीचर

1663423742 Evolet Pony
Evolet Pony Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अच्छे फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल डिस्पली, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, ट्यूबलेस टायर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

मिलेगा सबसे कम कीमत पर

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है दो वैरिएंट में जिनमे एक है EZ व दूसरा Classic। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹41,124 रुपए से जो जाती है ₹55,799 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹5000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹900 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमाहिने अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया ऑप्शन है जो आपके छोटे व नज़दीकी कामों के लिए।

यह भी देखिए: Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की घटी कीमत व EMI