भारत में जल्द ही होंगी Tata मोटर्स की यह नई EVs लांच

Tata मोटर की आने वाली दो नई EVs

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्किट बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर भी इलेक्ट्रिक गाड़िया बहुत ज्यादा पसंद करी जा रही है। अब गए वो दिन जब इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आपको ख़राब रेंज और बकवास पावर मिलती थी, आज के जमाने की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आपको बढ़िया लम्बी रेंज व तगड़ी दमदार पावर देखने को मिल जाती है, जो की कई बार उसी सेगमेंट की ICE इंजन वाली गाड़ियों से ज्यादा देखने को मिली है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की टेक्नोलॉजी में इस बड़े सुधर के कारण, अब दुनिया भर के साथ साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में मिलने वाले फाईदो को देखे अब सभी ग्राहक ICE इंजन से इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के तरफ अब पयालन कर रहे है। ऐसे में मार्किट के अंदर इस बढ़ती डिमांड को देख Tata मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जल्द ही भारत में लांच करने का सोचा है। टाटा की नई नई गाड़ियों में आपको बढ़िया पावर व परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आइये जानते है की कोनसी है टाटा की नई आने वाली गाड़िया।

1. Tata नेक्सॉन EV

Tata नेक्सॉन EV
Tata नेक्सॉन EV

Tata मोटर अब जल्द ही अपनी नई गाडी नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट को भारत में लांच करने वाली है। यह मोटरसाइकिल टाटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली EV, नेक्सॉन का ही एक फेसलिफ्ट मॉडल होगा। इस गाडी में आपको शानदार डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस गाडी के फ्रंट में आपको एक शानदार LED लाइट बार देखने को मिल जाती है, जिसमे की इंटीग्रेटेड DRL पहले से लगे हुए आते है। इसके अल्वा इस गाडी के अंदर कुछ नीले रंग के एलिमेंट भी दिए गए है, जो की यह दर्शाते है की यह नेक्सॉन गाडी एक इलेक्ट्रिक कार है। इसके अल्वा ऐसा माना जा रहा है की इसमें आपको 453 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी देखने को मिलेगी।

2. Tata पंच EV

Tata पंच EV
Tata पंच EV

Tata अब तैयार है अपनी नई सब कॉम्पैक्ट SUV, टाटा पंच EV को भारतीय मार्किट में लांच करने के लिए। Tata पंच, इस कंपनी की एक सब कॉम्पैक्ट SUV है जिसे की भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा था। टाटा अपनी इस SUV को भारत में नए इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ लांच करने वाली है। Tata की इस नई पंच EV को यह कंपनी अपने नए जेन 2 सिग्मा प्लेटफार्म पर बनाएगी। इसके अल्वा ऐसा माना जा रहा है की स SUV में आपको 300 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी, जो की इसमें इस्तेमाक किये गए 30 kwh की बैटरी के कारण संभव हो पायेगी।