Tata Tigor EV की कम हुई डाउन पेमेंट व EMI

Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार

टाटा मोटर देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाला बरना है जिसकी गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद कर के खरीदते हैं। टाटा की अभी मार्किट में तीन इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं Tiago EV, Tigor EV और Nexon EV। कंपनी जल्द और भी नए मॉडल लांच कर्ज इलेक्ट्रिक अवतार में। टाटा की इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान है Tigor EV जिसमे बढ़िया मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस मिलती है। इस गाडी को कंपनी ने चार वैरिएंट में उतारा है जिनमे 315 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। आइये जानते हैं क्या है इस गाडी में ख़ास व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

देती है बढ़िया परफॉरमेंस व 315km रेंज

Tata Tigor EV
Tata Tigor EV

इस गाडी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलते हैं। Tigor EV में आती है 26kWh की लिथियम-आयन बैटरी व व पावरफुल सिंगल मोटर। इस बैटरी व मोटर के साथ ये गाडी 315 किलोमीटर की रेंज और 74 हार्सपावर व 170 NM का टार्क निकालने में सक्षम है। इतनी पावर के साथ Tigor 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार आराम से पकड़ लेती है। ये एक शानदार डिज़ाइन व लुक वाले इलेक्ट्रिक गाडी है जो हर प्रकार के काम में सफल रहती है। इस गाडी के साथ आपको एक बढ़िया चार्जर भी दिया जाता है जो इसे 9.4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

मिलते हैं सभी फीचर व 4 स्टार सेफ्टी

नई टाटा Tigor EV में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जैसे की 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, ग्लोव बॉक्स, 4 एयर बैग, एलाय व्हील, ABS, EBD, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग कण्ट्रोल व और भी काफी सारे फीचर। इस गाडी की सबसे ख़ास बात है की ये ग्लोबल NCAP में 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है जिसका मतलब ये एक बढ़िया सेफ इलेक्ट्रिक कार है जो आप रोजाना के कामों में इस्तेमाल कर सकते है।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

Tata Tigor EV
Tata Tigor EV

इस नई टाटा Tigor EV के चार वैरिएंट आते हैं जिनकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹14.22 लाख रुपए से और जाती है ₹15.64 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक सेडान गाडी के लिए। आप इस गाडी की EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,97,935 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹18,661 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले सात सालों तक। आप अपनी क़िस्त या साल कम भी करवा सकते हैं डाउन पेमेंट ज्यादा भर कर। ये एक काफी सुन्दर व बढ़िया परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जो आप आज ही खरीद सकते हैं।

यह भी देखिए: घर लाएं Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹7,000 देकर