ola S1X vs S1 एयर
ओला इलेक्ट्रिक, भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अभी एक बहुत बड़ा और जान माना टू व्हीलर ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर्स व दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। अभी हाल ही में 15 अगस्त को ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में एक नई सीरीज S1X को लांच किया है।
इस सीरीज के अंदर आपको ओला के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर : Ola S1X (2kwh),Ola S1X (3kwh) और Ola S1X + देखने को मिलते है। ओला की S1X सीरीज अभी ओला की ही Ola S1 Air सीरीज को टक्कर दे रही है, Ola S1 एयर को, इस कंपनी ने पिछले साल लांच किया था। आइये जानते है इन दोनों में से कोनसी है ओला के तरफ से आने वाली ज्यादा बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर।
कीमत व वारंटी

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको भारतीय मार्किट में मत्र 89,999 रुपए की शुरवाती कीमत से देखने को मिल जाती है, जहा आपको इसमें इस कीमत पे ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2kwh वाला वैरिएंट देखने को मिल जाता है। वही ओला S1X के 3 kwh वाले वैरिएंट के लिए आपको 99,999 रुपए की कीमत देनी होगी। ओला की S1X सीरीज के सबसे ज्यादा प्रेमम इलेक्ट्रिक स्कूटर ola S1x + आपको मत्र 1,09,999 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाता है। वही अगर आप ओला S1 एयर की ओर देखे तो वह आपको वो इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 1,19,999 रुपए की शुरवाती कीमत पे देखने को मिल जाएं। ओला की S1x सीरीज की सारी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है। यही 5 साल की वारंटी आपको ओला की S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस

Ola S1X सीरीज में आपको तीन अलग अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाते है, और तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अलग अलग परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिल जाती है। जहा पे ओला S1X (2kwh) वाले वैरिएंट में आपको 95 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है, वही 3kwh की बैटरी वाले वैरिएंट में आपको 151 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। यह 151Km की रेंज आपको S1X + इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी देखने को मिल जाती है।
वही अगर बात की जाएं ओला S1 एयर की तो वह आपको 6 kw का पीक पावर आउटपुट देने वाली कमल की मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 90 kmph की टॉप स्पीड भी देदेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आपको 101 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X और S1 एयर के अंदर आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट।