इस साल Tata Motor भारत में लांच करेगी 4 नई गाड़ियां

Tata मोटर की आने वाली चार नई गाड़ियां

टाटा मोटर आज भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन चुकी है जिनके पास सभी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं। टाटा मोटर ने अपनी प्रीमियम SUV लाइन-उप को भी काफी शानदार रूप से बढ़ाया है जिसके बाद ये एक लक्ज़री ब्रांड के जैसे बढ़ रही है।

आज टाटा के पास Harrier और Safari जैसी लक्ज़री SUV गाड़ियां हैं जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं। अब टाटा मोटर अपनी चार और नई गाड़ियां मार्किट में उतारने जा रहा है जिनका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। आइये जानते हैं इन चारों गाड़ियों की पूरी डिटेल।

1. Tata Nexon iCNG

Nexon iCNG
Nexon iCNG

टाटा नेक्सॉन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सुव है जो अब पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक व CNG में उपलब्ध है। इस गाडी का नया CNG वैरिएंट जल्द आने वाला है जिसमे पहली बार Turbo का इस्तेमाल किया गया है। ये गाडी भारत की पहली CNG टर्बो होने वाली है जो दमदार परफॉरमेंस व अक्सेलरेशन देगी। केवल इतना ही नहीं कंपनी इसमें ड्यूल सिलिंडर का इस्तेमाल करके बूट स्पेस को बरक़रार रखेंगे व गाडी को काफी बढ़िया यूटिलिटी देंगे।

2. Tata Nexon Dark Edition

Nexon Dark Edition
Nexon Dark Edition

टाटा Nexon के संग वैरिएंट के बाद कंपनी इसके डार्क एडिशन को भी लांच करने जा रही है जिसका काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। टाटा की सभी प्रीमियम गाड़ियों में आपको डार्क एडिशन देखने को मिलता है व अब ये नेक्सॉन में भी दोबारा मिलेगा। इस डार्क एडिशन में आपको सभी हाईलाइट काले रंग में मिलेंगे को गाडी को काफी लक्ज़री लुक देता है।

3. Tata Curvv

Tata Curvv
Tata Curvv

Tata Curvv एक प्रीमियम गाडी होने वाली है जिसको कंपनी सभी फ्यूल टाइप यानी पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक में लांच करेगी। ये एक कर्व शेप की गाडी होने वाली है जिसका मुकाबला हुंडई की Creta और किआ की सेल्टोस से होने वाला है। ये एक प्रीमियम मिड-साइज SUV होगी जो काफी लक्ज़री और हाई-एन्ड होने वाली है।

4. Tata Harrier EV

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

टाटा मोटर अपनी सभी प्रीमियम SUV Harrier का अब इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच करने जा रही है जिसको पिछले साल ऑटो एक्सपो और भारत मोबिलिटी शो में दिखाया गया था। इस गाडी में कंपनी आल-व्हील ड्राइव व 500 किलोमीटर से अधिक रेंज देने वाली है जिसके बाद ये एक दमदार व हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक कार बनेगी। इस गाडी में सभी एडवांस टेक के फीचर के साथ ADAS की सेफ्टी भी देखने को मिलेगी जो इसको और भी ज्यादा प्रीमियम व्हीकल बना देगा।

यह भी देखिए: अब केवल ₹79,999 से शुरू होंगे Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका