500Km रेंज के साथ Tata इतनी कम कीमत पर लांच करेगा नई Curvv EV

Tata Curvv EV में मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व रेंज

Tata Motor आज भारत की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास सभी सेगमेंट के प्रीमियम मॉडल मौजूद हैं। अब टाटा मोटर अपनी लाइन-अप को और भी बड़ा करने जा रहा है अपनी Curvv EV के साथ। इस गाडी में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज व एडवांस टेक के फीचर मिलेंगे जो इसको एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV बनाएंगे। आइये जानते हैं इस नई Curvv EV की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या होगी इसकी कीमत व कब तक ये होगी लांच।

मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस व बढ़िया सेफ्टी

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

टाटा मोटर अपनी Curvv EV का सबसे पहले मार्किट में लाने का सोच रही है जिसमे आपको 400 से 500Km रेंज मिलने की उम्मीद है। टाटा मोटर ने Curvv EV का डिज़ाइन बोहोत आधुनिक बनाया है जिसे देखते ही आप पसंद कर लेंगे। टाटा Curvv इलेक्ट्रिक में पावरफुल बैटरी के साथ हाई परफॉरमेंस मोटर भी मिलेगी जो इसे 140km/h टॉप स्पीड तक लेकर जाएगी।

इस टाटा Curvv इलेक्ट्रिक कार में परफॉरमेंस के साथ साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है व Curvv EV में आपको 6 एयर बैग के साथ सभी सेफ्टी फीचर जैसे की ABS, EBD, हिल असिस्ट, ऑटो पार्किंग ब्रेक, 360 कैमरा, SOS, पार्किंग सेंसर व और भी काफी सारे फीचर। Tata Curvv EV में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा जो इसे केवल 4 से 6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा। ये एक शानदार व लक्ज़री गाडी होने वाली है जिसका काफी लम्बे इंतज़ार से इंतज़ार है।

मिलते हैं सभी हाई-टेक फीचर

2023-tata-curvv-concept-interior-photo-evtopspeed
Tata Motors

नई टाटा Curvv इलेक्ट्रिक में आपको सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक लक्ज़री लुक देंगे। इस Curvv EV गाडी में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, LED लाइट, कीलेस एंट्री, एयर पूरिफिएर, ग्लोव बॉक्स, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल के रेंज में रखेंगे। ब्रांड इस गाडी को कमाल के फीचर के साथ सभी हाई-टेक चीज़े देने वाला है जो इसको एक कमाल का रोड प्रेजेंस देगा।

कीमत व लांच डेट

नई Curvv इलेक्ट्रिक SUV एक शानदार व्हीकल होने वाला है जिसमे परफॉरमेंस, सेफ्टी व हाई एन्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस Curvv EV गाडी को कंपनी 2024 के माध्यम तक लांच कर देगी व इसकी शुरुवाती कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹15 लाख रुपए से लेकर ₹20 लाख रुपए की एक्स-शोरूम होने वाली है जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। लांच के बाद इस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला होगा आने वाली हुंडई क्रेता EV, किआ सेल्टोस EV, व MG ZS EV के साथ।

यह भी देखिए: इस साल Tata Motor भारत में लांच करेगी 4 नई गाड़ियां