अब केवल ₹79,999 से शुरू होंगे Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक असल में ओला की सब्सिडरी है। यह कंपनी भारत की प्रमुख स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। उनका उद्देश्य है एक सस्टेनेबल और एक्सेसिबल मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाना, जिसमे इलेक्ट्रिक व्हीकल और चार्जिंग सोलुशन शामिल है। 2023 में, ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच की, जिसे ओला S1 सीरीज कहा जाता है। यह सीरीज में S1, S1 Pro, S1 Air, और S1X मॉडल्स शामिल है। ओला S1X, इस रेंज का सबसे किफायती और एंट्री लेवल मॉडल है , जिसमे कई बैटरी विकल्प और फीचर दिए गए है।

डिज़ाइन

1 4
ओला s1 x स्कूटर

ओला S1 X का डिज़ाइन स्लीक और मिनिमलिस्टिक है जिसमें कर्व्य बॉडी और फ्लैट फ्लोरबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सात अनोखे रंगो में उपलब्ध है जो हैं रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, फंक, स्टेलर, वोग, पोर्सिलेन वाइट, और लिक्विड सिल्वर। S1X स्कूटर में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम है जिसमे हेडलैंप काव्ल और ग्रैब रेल अलग रंग के होते हैं जो इसको एक और विसुअल डायमेंशन देते हैं।

हेडलैंप काव्ल में LED प्रोजेक्टर्स और LED बेज़ेल हैं जो स्कूटर को एक डिस्टिंक्टिवे और मॉडर्न लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको सीट के निचे एक बड़ी 34 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिल जाती है जहा आप आपका सामान रख सकते है।

परफॉरमेंस व रेंज

ओला s1 x स्कूटर
ओला s1 x स्कूटर

ओला S1 X एक दमदार परफॉरमेंस के साथ आता है। ओला S1 X में 2700W की मोटर दी गयी है जो 6kW पीक पावर जेनेरेट करती है। अगर बात करे टॉप स्पीड की Ola S1X 3kW और S1X Plus 3kWh वैरिएंट के लिए 90 km/h है , जबकि S1X 2kWh वैरिएंट के लिए 85 km/h है। यह स्कूटर 0 से 40 km/h की रफ़्तार को मत्र 3.3 सेकंड में पूरा कर लेती है।

इसमें रिजेनेरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम और क्रुइसे कण्ट्रोल फीचर भी है। सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रियर स्प्रिंग्स है और दोनों टायर में ब्रैकिंग के लिए ड्रम ब्रेक्स भी दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2kW वैरिएंट में आपको मिलती है 91 किलोमीटर की रेंज और 3kW व प्लस वैरिएंट में आपको मिलेगी 151 किलोमीटर की IDC रेंज। वहीं बात करें इसके टॉप मॉडल 4kW की तो उसमे आपको मिल जाती है 190 किलोमीटर की IDC रेंज।

विशेषताविवरण
मोटर2700W
पीक पावर6kW
टॉप स्पीडS1 X (3kWh) और S1 X Plus (3kWh) – 90 kmph
S1 X (2kWh) – 85 kmph
0 से 40 kmph की रफ्तार3.3 सेकंड
रिजेनेरेटिव ब्रेकिंगहां
क्रूइस कंट्रोलहां
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रियर स्प्रिंग्स
ब्रेक्सड्रम ब्रेक्स दोनों एंड्स में

कीमत

ओला S1X स्कूटर की कीमत बहुत कॉम्पिटिटिव है। S1X (2kWh) वैरिएंट के लिए शुरुवात की कीमत ₹79,999, S1X Plus वैरिएंट के लिए ₹84,999 और S1X (4kWh) वैरिएंट के लिए ₹1,09,999 है। ओला S1X सीरीज आज काफी चर्चा में चल रही है जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत और हाई-परफॉरमेंस। इस स्कूटर के साथ ब्रांड ने काफी सारे इ-व्हीकल कंपनी और ICE ब्रांड को कड़ी चुनौती दे दी है। आप भी अपना ओला S1X बुक कर सकते हैं अपने नज़दीकी शोरूम या फिर ऑफिसियल वेबसाइट के साथ।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
2kWh₹79,999
S1X+₹84,999
4kWh₹109,999

यह भी देखिए: BNC Challenger S110 इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा बोहोत जल्द लांच, जानिए कीमत