Tata Motors Electric Vehicle Showrooms
Tata Motors भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाला ब्रांड है जिनकी Nexon EV देश में सबसे ज्यादा बिकती है। टाटा के पास अभी के समय पर प्राइवेट और कमर्शियल दोनों के लिए अलग अलग शोरूम हैं और अब ये अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भी अलग शोरूम बनाएंगे जहाँ पर टाटा के केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बिकेंगी। ये करने से टाटा देश का पहला अलग इलेक्ट्रिक शोरूम वाला कार ब्रांड बन जायगा।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप ऑटोमोटिव फ्लैगशिप, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) की EV सहायक कंपनी वर्तमान में डिजाइन, स्थान और आउटलेट की संख्या सहित नए बिक्री चैनल के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना जा रही है। मामले से परिचित सूत्रों के मुताबिक, टाटा मोटर्स का लक्ष्य अगले 6 से 12 महीनों में शोरूमों को चालू करना और शीर्ष 10 टियर -2 शहरों में 10 आउटलेट स्थापित करने की प्रारंभिक योजना है जिसके चलते टाटा भारत की पहेली अलग शोरूम वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनेगी।

टाटा मोटर्स देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर है जिसके चलते अब ये अलग इलेक्ट्रिक शोरूम बना रहे हैं। EV के लिए एक अलग बिक्री योजना स्थापित करने के इस कदम को वित्तीय वर्ष 24 में अपने ई-पीवी को दोगुना करके 100,000-120,000 करने के टाटा के लक्ष्य के अग्रदूत के रूप में देखा जाता है। कंपनी 55,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ FY23 को समाप्त करने की संभावना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, टाटा मोटर्स EV बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है, और अलग बिक्री चैनल इस रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
शोरूम की कीमत
टाटा के इलेक्ट्रिक व्हीकल के अलग शोरूम के लिए 6000 से 7000 sq ft की जंघा होनी चाइये जिसको बनाने की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹95 लाख से ₹1 करोड़ रुपए। इन शोरूमों की शुरुवात जल्दी ही होगी जैसे ही कंपनी इनका डिज़ाइन और लेआउट बना कर भेज देगा। इन सभी शोरूम का डिज़ाइन अभी के शोरूम के मुकाबले बिलकुल अलग होगा जो इन्हे इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बिलकुल बढ़िया बना देगा।
Conclusion
आने वाले छे महीने से एक साल के बिच टाटा अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम खोल देगा और उसके बाद इनकी रफ़्तार और भी ज्यादा बढ़ जैगी। अब आपको टाटा की इलेक्ट्रिक कार लेना के लिए नार्मल शोरूम में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और एक अलग शोरूम में टाटा की सभी इलेक्ट्रिक कार देखने को मिलेंगी।