7 सबसे किफायती Electric Scooter जो मिलेंगे 1 लाख से कम की कीमत में

Top 7 Electric Scooters Worth ₹1 Lakh

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद किये जा रहे हैं और अलग अलग कंपनियां काफी अच्छे फीचर्स और रेंज के साथ नए स्कूटर लांच कर रहे हैं। आज के समय में मिलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जैसे डिजिटल मीटर, LED लाइट, रिवर्स मोड, ड्राइविंग मोड, ब्लूटूथ, स्पीकर्स जैसे और भी काफी अचे फीचर। पहले का समय था जब इलेक्ट्रिक स्कूटर में उतनी बढ़िया रेंज नहीं मिलती थी जिसके चलते लोग अपने स्कूटर को ज्यादा लम्बे सफर पर नहीं लेजा सकते थे लेकिन अभी के स्कूटर 150 किलोमीटर से अधिक रेंज देता हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं सात इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आप खरीद सकते हैं ₹1 लाख रुपए से कम की कीमत पर।

Electric ScooterPrice
Hero Electric Optima₹85,000
OLA S1 Electric₹79,999
Ampere Magnus EX₹81,500
Hero Electric Photon₹81,000
Okinawa Praise₹80,000
Bounce Infinity E1₹70,000
TVS iQube Electric₹93,000

1. Hero Electric Optima

Hero Electric Optima
Hero Electric Optima

सबसे पहले हम शुरू करते हैं Hero Optima इलेक्ट्रिक से जो मिलता है केवल ₹85000 रुपए की कीमत में। इस स्कूटर में मिलती है 51.2V / 30Ah की बैटरी जिसकी मदत से ये देता है 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। Optima इलेक्ट्रिक में आपको 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मिलती है और साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल तीन से चार घंटे में पूरा चार्ज कर देता है। इस स्कूटर को आप लम्बे सफर पर आसानी से लेजा सकते हैं और इसमें पोर्टेबल बैटरी मिलती है जिसको आप अपने घर के अंदर रख कर भी चार्ज कर सकते हैं।

2. OLA S1 Electric

OLA S1 Electric
OLA S1 Electric

अब आते हैं देश के सबसे सुन्दर और लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर पर। OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है केवल ₹79999 रुपए की बढ़िया कीमत पर जिसमे 128 किलोमीटर की रेंज के साथ साथ 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की बढ़िया स्पीड भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़ कर एक फीचर दिया गया है जिसमे डिजिटल मीटर, प्रोजेक्टर लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, ब्लूटूथ, GPS जिअसे आधुनिक फीचर। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बढ़िया ऑप्शन है अगर आप एक लाख से कम कीमत का स्कूटर चाहते हैं तो।

3. Ampere Magnus EX

Ampere Magnus EX
Ampere Magnus EX

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया किफायती स्कूटर है जिसमे अच्छी रेंज के साथ साथ धांसू फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹81800 रुपए है। Magnus EX आपको 121 किलोमीटर की बढ़िया रेंज के साथ 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की बढ़िया स्पीड भी देता है। इस स्कूटर में काफी अचे फीचर्स के साथ फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जिसके चलते आप इसे 6 से 7 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। अगर आपको दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

4. Hero Electric Photon

Hero Electric Photon
Hero Electric Photon

Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹81000 रुपए जो एक बढ़िया कीमत है 108 किलोमीटर की रेंज देना वाले स्कूटर के लिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.87 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो केवल पांच घंटों में पूरा चार्ज हो जाता है। यह स्कूटर फ़ास्ट मोड में 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है जो इसे एक बढ़िया स्कूटर बना देता है। अगर हम बात करे इसके फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अचे फीचर्स मिलते हैं जैसे LED लाइट, डिजिटल डिस्प्ले, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे और भी काफी बढ़िया फीचर।

5. Okinawa Praise

Okinawa Praise
Okinawa Praise

अब बात करते हैं Okinawa प्राइसे के बारे में जो मिलता है ₹80000 की कीमत पर जिसमे मिलता है 72V/ 45Ah बैटरी पैक जिसके साथ ये स्कूटर 88 किलोमीटर की रेंज देता है और 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पर भाग सकता है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ़ास्ट चार्जर की मदत से केवल तीन घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं। स्कूटर में आधुन फीचर्स का इस्तेमाल किआ गया है जैसे की कीलेस एंट्री, ड्यूल डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ़्ट सेंसर, फंड माय स्कूटर।

6. Bounce Infinity E1

 Bounce Infinity E1
Bounce Infinity E1

अब हम बात करेंगे Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसकी शुरुवाती कीमत है केवल ₹70000 रुपए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है 1.9 kWh का बैटरी पैक फ़ास्ट चार्जर के साथ जिसकी मदत से ये स्कूटर केवल चार घंटों में पूरा चार्ज हो जाता है। अगर बात करे इसके टॉप स्पीड की तो Infinity E1 65 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ़्तार से भाग सकता है। यह ये बढ़िया स्कूटर है अगर आपको शहर में चलना है तो।

7. TVS iQube Electric

TVS iQube Electric
TVS iQube Electric

TVS iQube Electric स्कूटर के काफी सुन्दर स्कूटर है जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹93000 रुपए। इस स्कूटर में आपको 3.04 kWh की बैटरी मिलती है जिसके साथ ये आराम से 75 किलोमीटर की रेंज दे देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेरों फीचर्स के साथ साथ 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है। अगर हम बात करे इसके फीचर्स के बारे में तो TVS ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी आधुनिक फीचर्स दिया गए हैं।

Conclusion

एक लाख के बजट में भारत में काफी अचे इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं जिनमे सबसे बढ़िया ऑप्शन बनता है OLA S1 Air। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कमाल के फीचर्स के साथ 128 किलोमीटर की रेंज भी मिलती है और सिर्फ यही नहीं इसमें 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार मिलती है। एक चीज़ जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे अच्छा करती है वो है इसकी कीमत, यह स्कूटर केवल ₹80000 में आप खरीद सकते हैं।