भारत में पहली बार Solar Car Rally होगी 14-21 अप्रैल को Galgotias University में

India’s First Solar Car Rally

2013 में सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल चैंपियनशिप के रूप में भारत को टॉप-फ्लाइट मोटरस्पोर्ट्स इवेंट में पेश किए जाने के एक दशक से भी अधिक समय बाद, भारत भर के शीर्ष संस्थानों और विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग छात्र इलेक्ट्रिक सोलर वाहनों की इस क्रांतिकारी यात्रा का हिस्सा रहे हैं। इस साल, हम इसे सार्वजनिक परिवहन राजमार्गों पर 350 Kilometer+ रैली के साथ आगे बढ़ा रहे हैं और टीमें शुक्रवार 14 से 21 अप्रैल को Galgotias विश्वविद्यालय में ESVC के सीज़न 9.0 के अंतिम कार्यक्रम को देखने के लिए तैयार हैं।

इस आयोजन का मकसद है की इंजीनियर खुद ऐसे सोलर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाये की वो पब्लिक रोड पर आराम से और अचे गति के साथ चल सके। इस आयोजन में इंजीनियरिंग के बच्चे कुछ से इन गाड़ियों को डिज़ाइन, कंस्ट्रक्ट और बनाएंगे जिनमे आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

Solar-Rally

इस आयोजन में 750 से अधिक इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे और 10000 से अधिक लोग इसको देखने आएंगे जिनमे विद्यार्थी, कॉलेज व विश्वविद्यालय के अध्यापक और 100 से ज्यादा मिनिस्टर और कर्मचारी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से। ये रैली Galgotias विश्वविद्यालय से आगरा और फिर दोबारा Galgotias विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा आएगी। इस दौरान रैली जेवर, अलीगढ, मथुरा और आगरा जैसे बड़े शहर में से होकर निकलेगी।

भारत में सबसे पुरानी ई-मोबिलिटी डिजाइन और विकास चुनौती होने के नाते, इसने पूरे देश में भावुक और नवीन दिमागों के लिए एक मंच प्रदान किया है। इस आयोजन के नियमों और विनियमों को प्रत्येक वर्ष संशोधित किया जाता है ताकि वाहन को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए विद्युत गतिशीलता और सौर ऊर्जा की सीमाओं और सीमाओं को आगे बढ़ाया जा सके। इस रैली का मकसद है की ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित करे और देश में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्किल्स बच्चे हांसिल करे। आने वाला समय अब सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा।

ESVC 3000 का उद्देश्य

  • इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को इलेक्ट्रिक व सोलर व्हीकल की तरफ आकर्षित करना।
  • नई नई सोलर व इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी को जनम देना।
  • इंस्टीटूशन, विश्विधालय, कॉलेज और इंडस्ट्रीज के बिच की दूरी को काम करना।
  • सोलर एनर्जी का ज्यादा से ज्यादा उप्योग करना।
  • लोगों को सोलर और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक करना।

इस रैली के होने से लोगों के बिच सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति और भी ज्यादा जागरूकता आईजी और लोग पेट्रोल और डीजल को चोदे कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित होंगे। बोहोत से लोगों को इस रैली का इंतज़ार है और ये सम्भावना लगाई जा रही है की 10000 से अधिक लोग इसे देखने आयंगे।