PMV Eas-E Electric Car
PMV Eas-E है भारत की सबसे सस्ती और बढ़िया लुक वाली इलेक्ट्रिक कार जिसमे आपको काफी अच्छे फीचर्स और रेंज देखने को मिलेगी। अभी के समय की इलेक्ट्रिक गाड़ियां पहले के मुकाबले काफी बढ़िया रेंज के साथ आती हैं और साथ ही इनमे टॉप स्पीड भी काफी अच्छे देखने को मिलती है। PMV Eas-E इलेक्ट्रिक कार में आपको तीन वैरिएंट मिलेंगे जिनमे अलग अलग रेंज और सभी सामान्य फीचर्स मिलेंगे। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे की क्या है इस इलेक्ट्रिक गाडी में ख़ास चीज़ें और क्यों है इसकी इतनी काम कीमत।
कीमत और बुकिंग
PMV एक मुंबई में स्तिथ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है जिसकी ये पहली गाडी है। यह अभी के समय में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरुवाती कीमत है केवल 4.79 लाख रुपए। कंपनी ने कहा की ये कीमत केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए है और आप इस गाडी की केवल ₹2000 रुपए दे कर बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर। कंपनी का दावा है की अभी तक इन्हे 6000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं और हर दिन कुछ का कुछ नई बुकिंग आ रही है। जिसका मतलब इस गाडी को लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है।
मोटर, बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

अगर बात करें इसकी मोटर और बैटरी के बारे में तो Eas-E में आपको मिलता है 48V का बैटरी पैक सिंगल मोटर के साथ जो 50 NM का टार्क निकलने में सक्षम है। यह गाडी तीन बैटरी ऑप्शन में मिलेगी जिनकी रेंज होगी 120, 160, और 200 किलोमीटर जो की एक बढ़िया रेंज है इतनी कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। साथ ही इसमें आपको मिलेगी 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और ये जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ने में केवल 5 सेकंड का समय लेगी। इस गाडी में आपको मिलता है 15A का फ़ास्ट चार्जर जो इसे केवल चार घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो PMV Eas-E में आपको मिलेगा LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट पार्किंग असिस्ट, तीन ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, ब्लूटूथ और रियर कैमरा जैसे काफी सारे बढ़िया फीचर्स। सेफ्टी में आपको ड्राइवर एयर बैग और डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं।