Maruti Suzuki Swift Offer And Details
Maruti Suzuki Swift भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है जिसमे कमाल के फीचर्स और माइलेज मिलती है। यह गाडी 11 अलग अलग मॉडलों में उपलब्ध है जिनमे CNG और पेट्रोल दो प्रकार के फ्यूल मिलते हैं। इसका सबसे छोटा मॉडल है LXI जिसमे सिर्फ जरुरत के आम फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग। Swift की कीमत शुरू होती है केवल 6.71 लाख से और जाती है 10.27 लाख तक On Road दिल्ली में। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Maruti Suzuki Swift के EMI प्लान और ऑफर के बारे में और देखेंगे क्या है इस गाडी में ख़ास बाते।
इंजन व फीचर्स

Swift में आपको मिलता है 1197 cc का पेट्रोल इंजन जिसमे CNG ऑप्शन भी उपलब्ध है और साथ में आप इसे आटोमेटिक व मैन्युअल दोनों तरह के गियर में खरीद सकते हैं। इस गाडी में आपको सिर्फ दो स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिलेगी जो की ज्यादा बढ़िया बात नहीं है। फिर भी Maruti ने इसमें दो एयर बैग, ABS, EBD जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। स्विफ्ट का पेट्रोल इंजन 89 bhp की पावर निकलता है जिसकी मदत से ये गाडी 23 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज निकाल देती है। अगर आप एक किफायती गाडी चाहते हैं जिसमे अच्छे पावर के साथ साथ अच्छे फीचर्स भी मिले तो swift आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
अगर बात करें इसकी कीमत की तो स्विफ्ट 6.71 लाख से और जाती है 10.27 लाख तक On Road दिल्ली में जिसे आप लोन पर केवल ₹1,31,007 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं। इसके बाद कंपनी आपकी ₹8,680 रुपए की महीने की EMI बना देगी अगले सात सालों के लिए। ये डाउन पेमेंट और EMI स्विफ्ट के बेस मॉडल LXI के हिसाब से है। अभी के समय में इस गाडी पर ₹65,000 रुपए का डिस्काउंट भी चल रहा है जिसके चलते इसकी कीमत और भी काम हो जाती है।