River Indie मिलेगा केवल ₹3999 की EMI पर देगा बढ़िया रेंज और 110 km/h की स्पीड

River Indie Electric Scooter

भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जीने काफी अचे फीचर तो हैं ही साथ ही कमाल की टॉप स्पीड भी आती है। हालही में लॉन्च हुआ River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया ऑप्शन है जिसमे 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज के साथ साथ आधुनिक फीचर्स भी देता है। आज हम बात करने जा रहे हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की EMI और डाउन पेमेंट के बारे में और देखेंगे क्या हैं इस स्कूटर में ख़ास चीज़ें।

बैटरी, मोटर और चार्जिंग टाइम

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 4kwh लिथियम आयन की बैटरी और 6700 वाट की मोटर जिसके मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज तो देगा ही साथ में 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भी भाग सकता है। इनके साथ साथ ये इलेक्ट्रिक आता है फ़ास्ट चार्जर के साथ जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

फीचर्स

River Indie
River Indie

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है एंटी-थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिग पोर्ट, प्रोजेक्टर लाइट और LED सिग्नल के साथ साथ डिस्क ब्रेक और एलाय व्हील भी, जो River Indie को काफी प्रीमियम और लक्ज़री बना देता हैं।

कीमत और EMI प्लान

अगर बात करें इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie की कीमत की तो ये आता है केवल 1.25 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर जिसको आप लोन पर भी ले सकते हैं केवल ₹15,000 की डाउन पेमेंट भी के, जिसके बाद आपकी EMI बनती है केवल ₹3999 रुपए। इतनी कीमत पर इतने सारे फीचर्स व बढ़िया रेंज देना वाला ये एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप एक बढ़िया लक्ज़री स्कूटर चाहते हैं अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।

कीमत₹1.25 लाख
डाउन पेमेंट₹15,000
EMI₹3999
ऑन रोड कीमत₹1,23,000