Hyundai अपनी 7 गाड़ियों में डालेगा ADAS सेफ्टी फीचर
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अब सेफ्टी को काफी जरुरी मानना शुरू हो गया है व अब कंपनियां सेफ्टी को लेकर काफी सीरियस हो चुकी हैं। हुंडई की हाल्हि में लांच हुई नई Verna फेसलिफ्ट को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी मिलने के बाद अब कंपनी अपने दूसरे मॉडलों में भी ज्यादा सेफ्टी देने शुरू करेगी। कोरियाई कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली व प्रीमियम हैचबैक i20 में भी अब 6 एयर बैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं व इसके बाद अब ये ADAS को Venue फेसलिफ्ट के साथ 6 और गाड़ियों में देना शुरू करेगा।
ADAS होता है एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम जिसके अंदर काफी सारे फीचर आते हैं जैसे की लेन चेंज असिस्ट, फ्रंट व रियर collision वार्निंग, आटोमेटिक एनेर्जेन्सी ब्रेकिंग व और भी काफी सारे। ADAS के बाद गाडी की सेफ्टी बढ़ जाती है और एक्सीडेंट के चांस काफी कम हो जाते हैं। आइये जानते हैं हुंडई के किन मॉडलों में मिलेगा अब ADAS फीचर।
1. Hyundai Creta

हुंडई Creta का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लांच होगा जिसमे आपको काफी एडवांस फीचर व टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। इस गाडी में अब कोरियाई कंपनी ADAS फीचर भी डालने वाली है। इस गाडी को भारत में काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया व कुछ बड़े बदलाव भी नोट हुए। इस गाडी में नए डिज़ाइन की LED लाइट, USB टाइप C चार्जर, ADAS, 360 कैमरा, व ज्यादा सेफ्टी मिलेगी। ये एक प्रीमियम सुव होने वाली है जिसकी कीमत भी इस बार बढ़ कर आएगी।
2. Hyundai Alcazar

Creta के साथ Alcazar का भी फेसलिफ्ट मॉडल टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया। इस गाडी में आपको बोहोत से बदलाव मिलेंगे व इसमें ब्रांड ने अब ADAS फीचर डाला है। इसमें आपको आगे व पीछे के नए बम्पर, नई लाइट, 360 कैमरा, ज्यादा बड़ी पैनोरमिक सनरूफ व आधुनिक फीचर मिलने वाले हैं। ये एक 7 सीट वाली प्रीमियम SUV है जो इस साल के आखिर तक लांच हो जाएगी।
3. Hyundai Kona EV

हुंडई की दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक सुव Kona का अब फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही भारत में लांच होगा। इस गाडी में पावरफुल मोटर व बैटरी मिलती है। इसमें आपको इस बार 12.3 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगी व ADAS फीचर के साथ। ये एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV है जो बोहोत जल्द भारत में रोडों पर दिखेगी।
4. Hyundai Nios & i20

हुंडई ने हाल्हि में अपनी i20 का नया मॉडल लांच किया जिसमे आपको 6 एयर बैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। ब्रांड की दो हैचबैक i10 व i20 अब दोनों में आपको ADAS की सेफ्टी मिलेगी जो इन गाड़ियों को काफी प्रीमियम बना देगी। दोनों ही गाडी भारतीय मार्किट में काफी अच्छा रिस्पांस दे रही हैं व अब ADAS के बाद ये और भी ज्यादा आकर्षक बन जाएँगी।
5. Hyundai Aura

हुंडई Aura एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमे सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। इस गाडी की सेल देश में काफी बढ़िया चल रही है व लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। अब कंपनी इसमें ADAS फीचर डालने जा रही है जिसके बाद इसकी सेफ्टी काफी बढ़ जाएगी। इस गाडी की कीमत को कंपनी 10 लाख से कम रखेगी व इसमें ADAS वाला एक वैरिएंट जोड़ देगी।
6. Hyundai Exter

हुंडई Exter एक माइक्रो SUV है जो अभी कुछ महीने पहले ही लांच हुई थी। इस गाडी को देश में काफी अच्छा रिस्पांस मिला क्यूंकि इसमें आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। इस माइक्रो SUV में अब कंपनी ADAS डालेगी जिसके बाद इसकी सेफ्टी बढ़ जाएगी। ये SUV Aura व i10 Nios के प्लेटफार्म पर बानी है व इनका इंजन व परफॉरमेंस एक जैसी है।
यह भी देखिए: Tata Motor लांच करेगा ये 5 नई इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियां