टाटा मोटर की आ रही हैं पांच नई इलेक्ट्रिक गाडी
टाटा मोटर अभी के सम्य में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनकी गाडी लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। टाटा की गाडी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ तो आती ही हैं बल्कि इनमे सबसे ज्यादा सेफ्टी भी मिलती है। ब्रांड के पास अभी कुल तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं Tiago EV, Tigor EV और Nexon EV। इन गाड़ियों में लम्बे रेंज के साथ टॉप स्पीड भी काफी बढ़िया मिलती है। अब ब्रांड अपनी पांच और नई इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने की सोच रहा है जो आने वाले एक से दो साल में लांच हो जाएँगी।
1. Tata Punch EV

टाटा मोटर की अभी के सम्य में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है Punch जो की पेट्रोल, डीजल व CNG में उपलब्ध है। अब गाडी की कामियाबी के बाद ब्रांड इसे इलेक्ट्रिक अवतार में भी लांच करने जा रही है। इस गाडी को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया व अब कंपनी इस साल के आखिर तक इसे लांच कर देगी। इसमें आपको 300 से 350 किलोमीटर की रेंज के साथ 110 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड मिलेगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है की इसकी कीमत 10 लाख रुपए के करीब शुरू होगी।
2. Tata Harrier EV

Tata हरियर कंपनी की सबसे स्ट्रांग पांच सीट वाली गाडी है जो अभी केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है। ये गाडी काफी बढ़िया डिज़ाइन व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ आती है जो इसे एक प्रीमियम लक्ज़री SUV बनाते हैं। कंपनी इस गाडी को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रहा है जिसमे आपको आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन व 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी। ये एक हाई-एन्ड लक्ज़री SUV है जो आपको काफी पसंद आने वाली है। इस गाडी की कीमत की उम्मीद है 22 लाख रुपए शुरुवाती।
3. Tata Safari EV

टाटा Safari ब्रांड की इकलौती 7 सीट वाली लक्ज़री SUV है जिसमे आपको सभी प्रीमियम फीचर व आल व्हील ड्राइव ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी इसे Harrier EV के बाद इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस व 550 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी। इस गाडी में कंपनी सभी प्रीमियम फीचर डालेगी जैसे की पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सेफ्टी, LED लाइट, आल व्हील ड्राइव व काफी सारे फीचर जैसे 360 कैमरा व सेल्फ पार्किंग मोड।
4. Tata Curvv EV

Tata Curvv EV एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है जो बढ़िया मोटर व बैटरी के साथ आएगी जिसमे 450 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी। इस गाडी को एक बिलकुल अलग डिज़ाइन मिला है जो इसे एक अलग रोड प्रेसेंसे देगा। ये ब्रांड की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाली है जिसको टाटा ICE में भी लांच करेगा। इस गाडी की कीमत का अनुमान है ₹20 लाख रुपए शुरुवाती।
5. Tata Sierra EV

Tata Sierra को अब ब्रांड दोबारा लांच करने जा रही है लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में। इस गाडी को कंपनी तीन डोर के साथ लांच करेगी जिसमे पांच सीट होंगी। ये एक प्रीमियम लुक वाली इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है जिसमे आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे। कंपनी इसे 2025 के आखिर तक लांच करेगी व इसकी कीमत का अनुमान है ₹25 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम। ये एक खास गाडी है जो आपको काफी पसंद आने वाली है।
यह भी देखिए: भारत की 2 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां