भारत के 3 सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

देश के सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर जो रहेंगे आपके लिए सबसे बढ़िया

भारत में आज बोहोत प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे प्रीमियम, किफायती व सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटीर मौजूद हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के 3 सबसे प्रीमियम व आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपको एक बढ़िया अनुभव देंगे। प्रीमियम इ-स्कूटर में आपको मिलती है हाई-परफॉरमेंस, एडवांस फीचर व बढ़िया बिल्ट क्वालिटी। देश में काफी सारे प्रीमियम स्कूटर हैं जैसे की Simple One, TVS iQube, Ather 450X और Hero Vida V1 pro लेकिन इनमे से सबसे प्रीमियम तीन स्कूटर हैं जो देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं व इनकी कीमत भी अच्छी है। आइये जानते हैं क्या है इन स्कूटरों में ख़ास व कितनी रहने वाली है इनकी कीमत।

1. OLA S1 Pro Gen-2

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब काफी बदलाव कर दिए गए हैं जिनके बाद ये देश का सबसे ज्यादा टॉप स्पीड व रेंज वाला स्कूटर बन गया है। इस स्कूटर की पहले वाली 8.5kW मोटर को अब 11kW के साथ बदला गया है जो इसे और भी ज्यादा अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देती है। स्कूटर में आपको 4kW की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो इसे 195 km की IDC रेंज व 180 km की क्लेम रियल वर्ल्ड रेंज मिलती है।

S1 Pro अब जीरो से 40 km/h की स्पीड मात्र 2.6 सेकंड में पकड़ लेता है जो इसे देश का सबसे तेज़ अक्सेलरेशन का स्कूटर बनाता है। इस स्कूटर की बैटरी अब जीरो से 100% चार्ज होने में मात्र 6.5 घंटों का सम्य लेती है जो काफी बढ़िया मानी गई है। S1 Pro अब 120 km/h की टॉप स्पीड तक जाता है जो की पहले केवल 105 km/h थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹145000 रुपए से जो की काफी बढ़िया मानी गई है। ओला इलेक्ट्रिक देश का सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है क्यूंकि इनके स्कूटर की बिल्ट-क्वालिटी व रोड प्रेसेंसे सबसे बढ़िया है।

2. Ather 450X Gen-3

Ather 450X
Ather 450X

इस Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व आधुनिक फीचर। 450X स्कूटर में आपको मिलते हैं 5 वैरिएंट जिनमे आते हैं 6 प्रकार के कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में दी गई है 3300W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 3.7kWh लिथियम-आयन व दूसरा 2.9 kWh लिथियम-आयन। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 150 किलोमीटर और 111 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,45,931 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो की काफी बढ़िया मानी गई है।

3. TVS iQube S

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में मिलता है जिसमे आपको कुल 7 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। iQube स्कूटर में आपको मिलती है 4.4kW BLDC हब माउंटेड मोटर जिसके साथ जुडी है 2.25kWh लिथियम-आयन बैटरी। iQube अपनी मोटर के साथ देता है 140NM का टार्क व 78 km/h की टॉप स्पीड जो की काफी बढ़िया मानी गई है। ये e-स्कूटर जीरो से 40 km/h की स्पीड केवल 4.2 second में पकड़ लेता है। वही अगर रेंज की बात करे तो इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 103 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज।

केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे मात्र 5.24 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। iQube आपको मिलता है केवल ₹1,37,890 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो की काफी बढ़िया मानी गई है व ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी सबसे ज्यादा बिकने वाला भी बन चूका है। कंपनी ने इसकी लगभग एक लाख यूनिट बेचे पिछले 6 महीनों में।

यह भी देखिए: इस दिवाली Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया ऑफर के साथ