सितम्बर में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर – सेल्स रिपोर्ट

सितम्बर में सबसे ज्यादा बिके ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज के सम्य में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा लेना पसंद करते हैं पेट्रोल के मुकाबले जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर और सस्ती राइडिंग कॉस्ट। देश में अब सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं जिनकी कीमत भी बढ़िया है और बिल्ट-क्वालिटी। आइये जान्ते हैं सितम्बर के महीने में किस कंपनी ने बेचे कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर व इनकी सेल्स रिपोर्ट।

सितम्बर में बिके कुल 56,961 स्कूटर

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

सितम्बर के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में कुछ खास तरकी देखने को नहीं मिली, बल्कि अगस्त के मुकाबले सितम्बर में 1.51% इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल गिरी है। अगस्त में बिके थे कुल 57,824 स्कूटर वहीं सितम्बर में बिके 56,961। इस गिरावट के कई कारन हो सकते हैं । हर महीने की तरह सितम्बर में भी ओला इलेक्ट्रिक ही पहले नंबर पर है जिनमे मार्किट शेयर 29% से अधिक है। ये ब्रांड पिछले दो साल से पहले नंबर पर आ रही है क्यूंकि इनके स्कूटर किफायती होने के साथ बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ भी आते हैं। अभी ओला के पास तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो काफी अच्छी बुकिंग व सेल लेकर आते हैं।

ओला के बाद आती है TVS मोटर जिन्होंने सितम्बर के महीने में बेचे 15,512 यूनिट स्कूटर जिसके बाद इनका मार्किट शेयर बना 24%। इस कंपनी ने ओला का कड़ी टक्कर दी हुई है व अब ये अपने और भी मॉडल लांच करेंगे जिसके बाद हो सकता है TVS आने वाले सम्य में ओला का पीछे छोड़ दे। वही Ather एनर्जी भी भारत में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है व इन्होने पिछले महीने 7,109 यूनिट स्कूटर बेचे व अपना मार्किट शेयर 11% बना लिया। अथेर का कहना है की 2024 के माध्यम तक इनका मार्किट शेयर 15% से अधिक हो जायेगा।

वहीं Bajaj भी अपने इलेक्ट्रिक चेतक की सेल में ज्यादा पीछे नहीं है व सितम्बर में 7,045 यूनिट बेच कर अपना मार्किट शेयर 11% बना लिया और अथेर की टक्कर में आ गया। अब बजाज अपना एक किफायती चेतक लांच करने की पूरी तयारी में है जिसमे लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जायेगा। इस नए चेतक की कीमत भी कम होगी व परफॉरमेंस भी। लेकिन कंपनी इसके डिज़ाइन के साथ कुछ भी बदलाव नहीं करेगी।

10 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड

इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडसितम्बर सेल
Ola Electric1,789
TVS Motor15,512
Ather Energy7,109
Bajaj Auto 7,045
Ampere Vehicle4,190
Okinawa1,789
BGauss934
Okaya885
Revolt882
Hero843

यह भी देखिए: केवल ₹25,000 रुपए में मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर